बागेश्वरधाम सरकार के बयान पर यूपी में घमासान, महंत राजूदास व स्वामी प्रसाद मौर्य आमने सामने

 
बागेश्वर

न्यूज टुडे नेटवर्क। प्रिसिद्ध बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के हिन्दू राष्ट्र वाले बयान पर अब यूपी में नया घमासान शुरू हो गया है। हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास और सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बीच बागेश्वरधाम के बयान को लेकर बहस तेज हो गयी है।

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, 'हिंदू राष्ट्र की मांग करने वाले लोग, राष्ट्र के दुश्मन व संविधान विरोधी हैं, क्योंकि हिंदू राष्ट्र की मांग से जहाँ एक ओर देश के बंटवारे का फिर से बीज बो रहें हैं, वहीं दूसरी ओर संविधान विरोधी बात कर संविधान का अपमान भी कर रहें हैं। ऐसे लोगों से देश की जनता को सावधान रहना है।'

इस पर महंत राजू दास का जवाब सामने आया है, उन्होंने जवाब देते हुए कहा है कि, 'स्वामी भारत हिंदू राष्ट्र था हिंदू राष्ट्र है हिंदू राष्ट्र रहेगा, धर्म के आधार पर देश को क्यों बांटा गया?' राजू दास ने आगे कहा, 'जिस प्रकार सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य सनातन धर्म को टारगेट कर रहे हैं, उसमें आरक्षण और राम राज्य से क्या लेना-देना है, राम राज्य को धोखा कहने वालों से मेरा सवाल है कि आप बार-बार राम राज्य के धोखे की बात करते हो, जिस प्रकार आप सनातन को टारगेट करते हो ये अच्छी बात नहीं है।'

उन्होंने आगे कहा, 'राम राज्य में भगवान राम ने सबको गले लगाया. सबने राम राज्य को स्वीकार किया था, आपने एकलव्य की बात की, एकलव्य मगध राज्य के सेनापति के बेटे थे, आपको मालूम है कि युद्ध नीति के तहत कैसा किसके साथ बर्ताव होना चाहिए, दूसरी बात है कि भगवान राम ने रावण का भी वध किया था' अब आने वाले दिनों में इन दोनों के बीच तकरार और बढ़ने की संभावना है।