यूपी: ओपी राजभर फिर थाम सकते हैं भाजपा का हाथ

 

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी में आगामी 2024 लोकसभा चुनावों में कई नए राजनीतिक परिदृश्य बनते दिखाई दे सकते हैं। राजनीतिक गलियारों में अटकलें तेज हैं कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर लोकसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी के साथ हाथ मिला सकते हैं। पूर्वांचल की 15 विधानसभा सीटों पर बीते 2022 विधानसभा चुनावों का जिक्र करते हुए ओपी राजभर ने मीडिया से कहा हैं कि हमारा वोट प्रतिशत कई दलों से ज्यादा रहा है। और इस आधार पर हम आगामी चुनावों में भूमिका तय करेंगे। 

हालांकि ओपी राजभर ने बीजेपी के साथ जाने की अटकलों को ख़ारिज किया है। उन्होंने कहा कि हम एक मजबूत विपक्ष की पैरवी करते है। उन्होंने कहा कि मायावती, सोनिया गांधी और प्रमुख विपक्षी नेताओं के साथ वो एक मंच पर आने को तैयार हैं। कयास लगाया जा रहा है कि रविवार को भाजपा के बड़े नेताओं के साथ ओपी राजभर बैठक कर सकते हैं।