यूपी: प्रतापगढ़ में माहौल बिगाड़ने का प्रयास, राजा भैया के स्‍कूल की दीवार पर लगाए भड़काऊ पोस्‍टर

पुलिस ने पोस्‍टर हटवाकर अज्ञात पर दर्ज किया मुकदमा, तलाश जारी

 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के प्रतापगढ़ में खुराफातियों ने साम्‍प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के इरादे से भड़़काऊ पोस्‍टर स्‍कूल की दीवार पर लगा दिए। ये स्‍कूल राजा भैया का है, सुबह जब लोगों ने इन पोस्‍टरों को देखा तो लोग भड़क गए इसकी जानकारी राजा भैया तक भी पहुंची। आनन फानन में स्‍कूल पहुंची पुलिस ने दीवार पर लगे भड़काऊ संदेश के पोस्‍टर हटवा दिए। पोस्‍टर लगाने वाले की पुलिस की अब तलाश कर रही है।

शुक्रवार सुबह मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैनर-पोस्टर हटवा दिए है। साथ ही अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

प्रतापगढ़ के कुंडा में राजा भइया के विद्यालय टीपी इंटर कालेज की बाउंड्री वॉल गुरुवार रात को किसी ने भड़काऊ बयान के बैनर-पोस्टर लगावा दिए। दीवार पर अकबरूद्दीन ओवैसी, आजम खां और जाकिर नाइक के बयानों के पोस्टर लगाए गए हैं। शुक्रवार सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने हटवाए बैनर और पोस्टर हटवा दिए हैं।

वहीं एसपी सतपाल अंतिल का कहना है कि सूचना मिलते ही तत्काल सीओ कुंडा व एसओ कुंडा मौके पर पहुँचकर बैनर को हटवाया व अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।