यूपी: दो महिलाओं की हत्या कर तेजाब से जला दिए चेहरे, तालाब में शव मिलने से सनसनी
न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बदायूं के उसहैत थाना क्षेत्र के गांव बची झझरऊ के नजदीक तालाब किनारे तिरपालनुमा पन्नी में बंधे 25 से 35 साल आयु की दो महिलाओं के शव मिले। दोनों की हत्या कर पहचान छुपाने के लिए उनके चेहरे पर तेजाब डालकर जलाने की कोशिश की गई थी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। महिलाओं की पहचान नहीं हो सकी है।
ग्राम बची झझरऊ निवासी ग्रामीण नौली फतुआबाद-ककराला रोड से जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने गांव के नजदीक सड़क किनारे तालाब के पास से दुर्गंध आती महसूस की। इस पर कुछ ग्रामीणों ने तालाब के किनारे गहराई में बने गड्ढों की तरफ झांककर देखा तो उन्हें एक तिरपालनुमा पीली पन्नी में एक हाथ बाहर दिखाई दिया।
ग्रामीणों ने तुरंत उसहैत थाना पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में थाना पुलिस के अलावा एसएसपी डॉ. ओपी सिंह, एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव और सीओ शक्ति सिंह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीणों की मदद से पन्नी को बाहर निकलवाया। जब उसे खोलकर देखा गया तो उसमें एक महिला का शव निकला। वहीं नजदीक एक काली पन्नी में दूसरी महिला का शव भी बंधा पड़ा था।
पुलिस के मुताबिक दोनों महिलाओं की उम्र करीब 25 से 35 साल के करीब है। पहचान के नाम पर कोई साक्ष्य नहीं मिला है। दोनों सलवार-सूट पहने हैं, साथ ही शादीशुदा प्रतीत हो रहीं हैं। इस संबंध में आसपास के जिलों में सूचना भेजी गई है।
सीसीटीवी कैमरों से तलाश
थाना क्षेत्र में बची झझरऊ के नजदीक सड़क किनारे पन्नीनुमा तिरपाल में बांधकर डाले गए दोनों महिलाओं के शवों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस का अनुमान है कि दोनों युवा महिलाओं की हत्या किसी दूसरे स्थान पर गला दबाकर की गई, बाद में तेजाब से चेहरों को बिगाड़ने के बाद उनके शव यहां लाकर डाल दिए गए।