समिट सुरक्षाः एंट्री ड्रोन सिस्टम के साथ एटीएस की निगहबानी में राजधानी

 
 समिट सुरक्षाः एंट्री ड्रोन सिस्टम के साथ एटीएस की निगहबानी में राजधानी
न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी की राधजधानी लखनऊ में कल से शुरू होने जा रहे ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर सरकार ने सुरक्षा के बड़े इंतजाम किए हैं। तीन दिन चलने वाले भव्य आयोजन में देश-दुनियां की नामी कंपनियों के प्रतिनिधि हिस्सा लेने वाले हैं। कहीं भी सुरक्षा एवं ट्रैफिक इंतजामों में कोई कमजोरी न रहे, इसके लिए एंट्री ड्रोन सिस्टम के साथ एटीएस-एसटीएफ मोर्चा संभाल लिया है। 24 आईपीएस अधिकारियों के साथ 68 पीपीएस और साढ़े पांच हजार से अधिक दूसरे अधिकारी समिट सुरक्षा व दूसरे इंतजामों में जुटाए गए हैं।

एडीजी प्रशांत कुमार के मुताबिक 10 से 12 फरवरी तक लखनऊ कमिश्नरेट में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होना है। इसके अलावा 11 चरणों मेंं कमिश्नरेट लखनऊ, आगरा, वाराणसी तथा गौतमबुद्धनगर में 11 फरवरी से 27 अगस्त तक जी-20 की बैठकें होनी हैं। लखनऊ में जी-20 की बैठक 13 से 15 फरवरी तक है। इन सभी के लिए पुख्ता तैयारियां की गई हैं। सुरक्षा में एंटी ड्रोन सिस्टम के साथ कमांडो, अधिकारियों के अलावा 13 कंपनी पीएसी तथा 3 कंपनी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की तैनात की गई हैं।
आयोजन के लिए एटीएस स्पॉट टीमों को लगाया गया है। उप्र पुलिस की विशिष्ट ऑपरेशनल यूनिट्स जैसे एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड को अलर्ट करते हुए दुर्दांत अपराधियों, स्लीपिंग मॉड्यूल व माफिया तत्वों पर अभियान चलाकर कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए हैं।