एसओजी की छापेमारी से बरेली के होटल में हड़कंप, लापता सर्राफा व्यापारी के बेटे की तलाश में दबिश

होटल में प्रेमिका के साथ मिला लापता सर्राफा व्यापारी के बेटे का दोस्त

 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली के एक होटल में एसओजी की छापेमारी में सर्राफा व्यापारी के लापता बेटे का दोस्त आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया है। सैटेलाइट के पास स्थित एक होटल में एसओजी की दबिश पड़ी तो हड़कंप मच गया। पीलीभीत के पूरनपुर के सर्राफा व्यापारी सतीश वर्मा का बेटा जतिन वर्मा भोजीपुरा के एक कालेज में बीबीए का छात्र है। बीती 26 मई को जतिन घर से कालेज जाने को निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा।

जिसके बाद सर्राफा व्यापारी ने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। जतिन के मोबाइल को पुलिस ने सर्विलांस पर लगा रखा था। सर्विलांस के आधार पर एसओजी लापता जतिन की तलाश में जुटी थी। इसी बीच पुलिस को जतिन का मोबाइल बंद होने से पहले एक दोस्त से बात करने का पता चला। उसी दोस्त को ट्रेस करते हुए एसओजी बरेली के होटल तक पहुंच गयी।

सेटेलाइट पर आंखों के अस्पताल के पास संचालित होटल में दबिश दी तो जतिन का दोस्त अपनी प्रेमिका के साथ मिला। पूछताछ में खास सुराग नहीं मिला तो पुलिस ने छात्रा को उसके परिवार के हवाले कर दिया और दोस्त को पूछताछ के लिए साथ ले गई।

बरेली में दो टीमें सक्रिय

सोमवार तक छात्र का सुराग नहीं लगने पर मंगलवार को पूरनपुर का पूरा बाजार बंद कराने की चेतावनी दी। इधर, छात्र का सुराग लगाने के लिए पुलिस ने सर्विलांस टीम के साथ एसओजी की तीन टीमों को लगाया है। दो टीमें बरेली भी भेजी गईं हैं।

जतिन ने हाल में ही बरेली के एक निजी कॉलेज में बीबीए में प्रवेश लिया है। 26 मई को जतिन घर से बरेली जाने के लिए घर से सुबह आठ बजे निकला, लेकिन वह न तो बरेली पहुंचा और न ही वापस घर आया। उसके तीनों मोबाइल बंद होने पर परिजन चिंतित हो उठे।

शनिवार को जतिन के चाचा ने गुमशुदगी दर्ज कराई। छात्र की तलाश में शनिवार को पुलिस की एक टीम बरेली भेजी गई। छात्र का सुराग नहीं मिलने पर लौट आई। एसओजी की टीम ने बरेली के एक होटल में छापा मारा, यहां से जतिन का दोस्त प्रेमिका के साथ मिला।