आरएमए बजट परिचर्चाः सरकार को सबके विकास की चिंताः शरद मिश्रा

 
बजट चर्चा बरेली
न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में रुहेलखंड मैनेजमेंट एसोसिएशन और न्यूज टुडे नेटवर्क की ओर से आयोजित बजट 2023 पर परिचर्चा में चार्टेड अकाउंटेंट शरद मिश्रा ने कहा कि सरकार सभी वर्गों का खयाल कर रही है और सबके आर्थिक विकास के लिए बुनियादी उपाय करने में जुटी है। उन्होंने कहा कि बजट में महिलाओं, सीनियर सिटीजन, कारोबारी, उद्यमी सब पर फोकस किया गया है।

बरेली के रोटरी भवन में गुरुवार को आयोजित विशेष परिचर्चा में सीए शरद मिश्रा ने कहा कि सप्तऋषि प्लानिंग सरकार के फ्यूचर विजन को दर्शाता है। महिलाओं का सम्मान, सीनियर सिटीजन को छूट, पर्यटन विकास के लिए बड़ी योजना ऐसे पहलू हैं, जो सरकार की समग्र सोच को दर्शाते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार पर्यावरण की चिंता को ध्यान में रखकर बड़े फैसले ले रही है। ई वाहन सस्ते करना उसी करना उसी कड़ी का हिस्सा है। सरकार जिस तरह से कार्बन उत्सर्जन कम करने की दिशा में कदम आगे बढ़ा रही है, उसे देखते हुए लगता है कि भारत इस मामले में लक्ष्य जल्द हासिल करेगा। कविता की चार पंक्तियों के जरिए उन्होंने बजट का सार समझाते हुए कहा कि-- औरों जैसे होकर भी हम बाइज्जत हैं बस्ती में, कुछ लोगों का सीधापन है कुछ अपनी अय़यारी।  बजट परिचर्चा में मशहूर उद्योगपति घनश्याम खंडेलवाल, दिनेश गोयल के साथ आरएमए अध्यक्ष मनीश शर्मा, आरएमए सैक्रेटरी कदीर अहमद, डीजी इन्फ्रा ग्रुप के एमडी धर्मेन्द्र गुप्ता, न्यूज टुडे नेटवर्क के ग्रुप एडीटर डॉ आशीष गुप्ता, मैनेजिंग एडीटर डॉ स्वतंत्र कुमार, केसीएमटी के चेयरपर्सन विनय खंडेलवाल, सीए कपिल वैश्य, डॉ संत कुमार, एसके सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे।