विधानसभा चुनावों को लेकर बरेली जोन के नए एडीजी राजकुमार ने मातहतों को दिए कड़े निर्देश, बोले- जोन में क्राइम कंट्रोल पहली प्राथमिकता

 

NEWS TODAY NETWORK: नए साल 2022 में बरेली ज़ोन का पदभार ग्रहण करते ही एडीजी बरेली जोन राजकुमार ने मातहतों को कड़े निर्देश दिए। एडीजी जोन राजकुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर प्राथमिकता रहेगी कि जो ऐसे लोग जिनसे की चुनाव के प्रभावित होने की आशंका है, उन को चिन्हित कर विभिन्न धाराओं में जैसे गुंडा एक्ट एवं गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की जाए जाएगी।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि बरेली जोन में क्राइम कंट्रोल रहे।आम जनमानस की सुनवाई समय पर थाने में हो जिसको लेकर समय-समय पर इसका जायजा लिया जाएगा और लापरवाही बरतने वाले थाना अध्यक्ष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहां की थाने में शिकायत करने पहुंचे प्रत्येक व्यक्ति के प्रार्थना पत्र पर जांच की जाएगी और जो भी निष्कर्ष निकलकर सामने आएगा उसके तहत तत्काल कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा कार्रवाई करने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।