उपज के प्रांतीय महामंत्री का बरेली दौरा, पत्रकारों ने किया प्रांतीय महामंत्री का सम्मान

आर के सिंह  प्रांतीय उपाध्यक्ष और डॉ आशीष गुप्ता बने प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य
 
हिीक

न्यूज टुडे नेटवर्क। पत्रकारों के शक्तिशाली संगठन उत्तर प्रदेश असोसिएशन ऑफ़ जर्नलिस्ट  " उपज " के प्रांतीय महामंत्री राधेश्याम लाल कर्ण आज अपने बरेली दौरे पर पहुंचे जहाँ उनका स्वागत उपज के बरेली इकाई के पदाधिकारियों द्वारा गर्मजोशी से किया गया , वरिष्ठ पत्रकार और मुख्य संगरक्षक शंकर दास जी ने प्रांतीय महामंत्री को बुके देकर स्वागत किया ,संगरक्षक डॉ आशीष गुप्ता एवं आर के सिंह ने राधेशयं जी को शॉल उढ़ाकर सम्मानित किया एवं महामंत्री अनूप मिश्रा , कोषाध्यक्ष अजय कश्यप , , अरविन्द शाक्य , रणजीत शर्मा , डॉ स्वतंत्र कुमार , दिनेश्वर दयाल , शुभम ठाकुर द्वारा माल्यापर्ण करके उनका स्वागत किया गय।

इस अवसर पर प्रांतीय महामंत्री द्वारा नव मनोनीत प्रांतीय उपाध्यक्ष आर के सिंह एवं प्रांतीय कार्य कारिणी सदस्य डॉ आशीष गुप्ता को मनोनयन पत्र सौपा गया ,
पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए राधेशयं जी ने कहा की  उपज समेत दो ही संगठन ऐसे हैं जो ट्रेड यूनियन में रजिस्टर्ड हैं और लगातार पत्रकारों के हितो की लड़ाई लड़ते रहते हैं , उपज के द्वारा विभिन्न मांगो  को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री जी को समय समय पर पत्र लिखकर पत्रकारों की आवाज को बुलंद किया जाता है , राधेशयं जी द्वारा बरेली इकाई के पुर्नगठन और विस्तार  के लिए पत्रकारों को जुट जाने का आह्वान किया ।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार शंकर दास जी ने कहा की वो पिछले पांच दशक से पत्रकारिता में सक्रीय हैं , आज पत्रकारिता कारण पहले से ज्यादा जोखिम भरा हो गया है , इसलिए भविष्य में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सरकार को और कदम उठाए जाने चाहिए।

वरिष्ठ पत्रकार आर के सिंह ने कहा कि प्रान्तीय नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी उन्हें दी है उसे वो पूरी निष्ठां के साथ निभाएंगे , इंडिया न्यूज़ के जोनल हेड डॉ आशीष गुप्ता ने प्रांतीय नेतृत्व को नई जिम्मेदारी के लिए धन्यवाद  देते हुए कहा की वर्तमान परिस्थितयो में पत्रकारिता में नई  तकनीकों का समावेश हुआ है लिहाजा पत्रकारों के प्रशिक्षण के लिए जल्द ही एक कार्यशाला का आयोजन किया जायगा,
धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री अनूप मिश्रा और कोषाध्यक्ष अजय कश्यप द्वारा दिया गया।