ऑपरेशन माफियाः अतीक की पत्नी के घर पर चला बुलडोजर, भाई अशरफ की पत्नी रूबी हिरासत में

 
ऑपरेशन माफियाः अतीक की पत्नी के घर पर चला बुलडोजर, भाई अशरफ की पत्नी रूबी हिरासत में
न्यूज टुडे नेटवर्क। विधायक राजूपाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल और गनर की हत्या के बाद यूपी में चल रहे ऑपरेशन माफिया से जुड़े आज तीन बड़े अपडेट सामने आए हैं। पहला ये कि प्रयागराज में पुलिस-प्रशासन ने माफिया अतीक अहमद के गुर्गे जफर के उस घर को बुलडोजर चलवाकर जमींदोज कर दिया है, जहां अतीक की पत्नी शाइस्ता रहती थी। दूसरी बड़ी सूचना ये है कि पुलिस ने बरेली जेल में बंद अतीक के भाई अशरफ की पत्नी रूबी को हिरासत में ले लिया है। और तीसरा बड़ी जानकारी ये कि अतीक अहमद गुजरात जेल से यूपी शिफ्ट होने की सूचनाओं से इतना दहशत में है कि सुप्रीम कोर्ट से शिफ्टिंग रोकने की गुहार लगा रहा है।

प्रयागराज कांड के बाद यूपी सरकार माफिया के खिलाफ बहुत आक्रामक होकर कार्रवाई में जुटी दिखाई दे रही है। माफिया मिट्टी में मिला दिए जाएंगे, सीएम योगी का जैसा बयान है, वैसा ही कार्रवाई को लेकर आक्रामक ऑपरेशन भी चल रहा है। सीएम योगी की तरह भाजपा सरकार के मंत्री भी राशन-पानी लेकर माफिया पर हल्ला-बोल कर रहे हैं। योगी सरकार के मंत्री जेपी राठौर का बयान है कि माफियाओं के ठिकानों पर पुलिस की दबिशें जारी हैं। उनको पाताल से भी खोज कर निकाला जाएगा। जब ये पकड़े जाएं तो गाड़ी में बैठते समय हाय-तोबा न करें। कहीं  असंतुलित होकर गाड़ी पलट न जाए। वहीं, भाजपा सांसद सु्ब्रत पाठक ने कहा है कि पुलिस की सुरक्षा में उमेश पाल की हत्या सीधे उत्तर प्रदेश की सरकार पर हमला है। याद रखो जब विकास दुबे नहीं बचा तो इन दुर्दांतों का क्या होगा, ये बताने की आवश्यकता नहीं है। और अब यदि गाड़ी अतीक की भी पलट जाय तो मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा। मुख्यमंत्री-मंत्री और सांसद के सख्त बयानों से गुजरात की साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद बहुत दहशत में है। अतीक अहमद ने अपने अधिवक्ता के जरिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कराई है। याचिका में अतीक को अहमदाबाद जेल से यूपी जेल में प्रस्तावित ट्रांसफर का विरोध किया गया है। कहा गया है कि यूपी सरकार के कुछ मंत्रियों के बयान से ऐसा लगता है कि अतीक अहमद का का फर्जी एनकाउंटर किया जा सकता है। उसको अगर यूपी लाया जाए तो सेंट्रल फोर्स की सुरक्षा में लाया जाए। मतलब साफ है कि जहां चाहा वहां कभी भी बम, बंदूक चलवा देना माफिया अतीक योगी सरकार के नाम से थर-थर कांप रहा है। अतीक की तरह ही बरेली जेल में उसके भाई अशरफ की हालत भी पतली हो रही है।

पुलिस और एसटीएफ को यह अंदेशा भी है कि प्रयागराज कांड की साजिश में बरेली जेल में बंद अतीक के भाई अशरफ की मुख्य भूमिका हो सकती है। अशरफ से जेल में मुलाकात करने वालों का रिकार्ड जुटाने के बाद पुलिस ने उसकी पत्नी रूबी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। पुलिस और एसटीएफ को अतीक के बेटा असद की तलाश है, जो घटना के बाद से फरार है। उसकी तलाश में लगातार टीमें दौड़ रही हैं। इसके अलावा माफिया अतीक गैंग से जुड़े 40 से अधिक लोग भी निशाने पर हैं। उन्हीं में से एक जफर की कोठी पर प्रयागराज में सरकार के बुलडोजर ने मिट्टी में मिला दिया है। अतीक की पत्नी शाइस्ता उसके गुर्गे जफर के मकान में ही रहती थी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि आगे माफिया गैंग के खिलाफ और बड़ी कार्रवाई देखने को मिलेगी।