नगर निगम चुनाव: डा.आईएस तोमर के समर्थन में सड़कों पर निकले सपा के दिग्गज, मांगा जनसहयोग

 
सपा

न्यूज टुडे नेटवर्क। नगर निकाय का चुनावी घमासान लगातार तेजी पकड़ता जा रहा है। सपा भाजपा समेत चुनावी समर में उतरे सभी प्रत्याशी जीत के लिए दिन रात जुटे हुए हैं। इसी बरेली मेयर सीट पर समाजवादी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार डा आईएस तोमर में भी जोरदार तरीके से चुनाव मैदान में हैं। पूरे जोर शोर से उनके समर्थक और खुद डा तोमर चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं।

शनिवार को समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेताओं और तमाम कार्यकर्ताओं ने शहर की सड़कों पर निकलकर डा तोमर के पक्ष में मतदान की अपील की। समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता वीरपाल सिंह यादव और पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार के नेतृत्व में सपा नेताओं और पदाधिकारियों ने डा तोमर के पक्ष में वोट मांगे। इस दौरान शुभलेश यादव, कदीर अहमद, शमीम खां सुलतानी, संजीव यादव, शिवप्रताप समेत बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता और तोमर समर्थक मौजूद रहे।