नगर निकाय चुनाव: मतदानकर्मियों ने जाना, कैसे चलेगी ईवीएम, ट्रेनिंग से गायब रहे तो खैर नहीं

 
ईवीएम

न्यूज टुडे नेटवर्क। नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया पूरी करने के लिए बरेली जिले में भी सरकारी तैयारियों को भी अब अंतिम रूप दिया जाने लगा है। वाहनों के अधिग्रहण से लेकर बूथों तक की व्यवस्थाएं दुरूस्त की जा रही हैं। प्रशासन मुस्तैदी से जुटकर निकाय चुनाव की संपूर्ण प्रक्रिया को निपटाना चाहता है। चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए पुलिस अफसर लगातार प्लानिंग में जुटे हैं। वहीं प्रशासनिक अमला तमाम जरूरी संसाधनों और तैयारियों को पूरा करने में जुटा हुआ है।

सोमवार को निकाय चुनाव के मतदान के लिए चुनावी ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को ईवीएम संचालन का प्रशिक्षण दिया गया। विशेषज्ञों द्वारा मतदान शुरू होने से लेकर मतदान समाप्ति तक की पूरी जानकारी बारीकियों के साथ मतदानकर्मियों को दी। शहर के राजकीय इंटर कालेज में एडीएम, डीआईओएस और अन्य जिम्मेदार अधिकारियों की मौजूदगी में एक्सपर्ट की टीम ने कर्मियों को मतदान कराने का प्रशिक्षण दिया। इस दौरान जिले भर के सैकड़ों मतदानकर्मियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

प्रशिक्षण ड्यूटी से नदारद कर्मियों पर एफआईआर

चुनाव ड्यूटी से बचने के लिए तरह तरह के बहाने बनाने वाले कर्मचारियों पर भी प्रशासनिक शिकंजा कसने की तैयारी है। सोमवार को हुए मतदान प्रशिक्षण से कई मतदानकर्मी गायब रहे। ऐसे कर्मचारियों पर एफआईआर कराने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशिक्षण स्थल पर मौजूद जिम्मेदारी अधिकारी ने बताया कि ऐसे कर्मचारियों को एक मौका दिया जा रहा है। अगर वे प्रशिक्षण को ज्वाइन कर लेते हैँ तो वे कार्रवाई से बच सकते हैं। वरना गैरजिम्मेदार मतदानकर्मियों पर रिपोर्ट दर्ज करायी जाएगी।