नगर निकाय चुनाव: 35 जोन में बंटा जिला, जानिए, कितने बूथों पर वोट डालेंगे बरेली के वोटर

डीएम बोले- पुलिस पीएसी और पैरामिलेट्री फोर्स का रहेगा कड़ा पहरा

 
vote

न्यूज टुडे नेटवर्क। निकाय चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। बरेली में दूसरे चरण में 11 मई को मतदान होना है, जबकि 13 मई को नतीजे आएंगे। इसको लेकर बरेली के डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की कर निकाय चुनाव में किस तरह की व्यवस्था की गई है उसकी जानकारी दी।

कलेक्ट्रेट में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि बरेली में 11 मई को 1195 मतदेय स्थल और 340 मतदान केंद्रों 1332176 मतदाता वोट डालेंगे। जिनमे 712514 पुरुष मतदाता और 619662 महिला मतदाता अपना मायाधिकारी का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया की बरेली में नगर निगम समेत 20 निकाय है।

उन्होंने बताया कि लॉ एंड ऑर्डर को देखते हुए जिले को सेक्टर और जोन में बांटा गया है ताकि चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण हो सके। इसके लिए 35 जोनल मजिस्ट्रेट और 77 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 5 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा पुलिस पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स को भी बड़ी संख्या में लगाया गया है। सभी जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि बरेली में 2459 प्रत्याशी विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ रहे हैं।