निकाय चुनाव: पहले चरण के मतदान से पहले सीएम योगी का प्रयागराज दौरा

 
बउ

न्यूज टुडे नेटवर्क। सीएम योगी निकाय चुनाव को लेकर लगातार जनसभाएं कर रहे हैं। मंगलवार को पहले चरण के आखिरी दिन सीएम ने तीन जिलों में मेयर प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगा। योगी सबसे पहले प्रयागराज पहुंचे, फिर झांसी और लखनऊ में जनसभा की।

लखनऊ के तेलीबाग में सीएम योगी ने कहा, ''पूरे प्रदेश में डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में जो काम हुआ है, इसी वजह से आज जनता का इतना समर्थन मिल रहा है। प्रथम चरण के मतदान में 10 नगर निगम आ रहे हैं, उसमें अधिकतर प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी के ही जीतेंगे।''

सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाजपा मेयर प्रत्याशी सुषमा खरकवाल के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। सीएम ने कहा, ''पीएम मोदी के वजह से भारत का जो व्यक्ति विदेशी जाता है वह वहां सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। करोड़ों लोगों को आवास और रसोई गैस का कनेक्शन दिया गया है।''

योगी ने कहा, ''जन धन अकाउंट खोला गया, जिसका लाभ करोड़ों लोगों को मिला। हमने 6 वर्षों में 54 लाख गरीबों को आवास और शौचालय दिया। होली-दीपावली पर फ्री में गैस सिलेंडर हम लोग उपलब्ध कराएंगे, इसके लिए बजट हम लोगों ने दे दिया है।''