बरेली में आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप के यहां लगा मिलन का मेला

 
आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप के यहां लगा मिलन का मेला

दूरदराज से ढोल नगाड़ों के साथ पहुंची कलाकारों की टोलियां

सांसद ने भीड़ के आग्रह पर घुड़सवारी की तो बजीं तालियां

न्यूज टुडे नेटवर्क। सबसे सहज रिश्तों के लिए पहचाने जाने वाले आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप की गिनती ऐसे राजनेताओं में होती है, जिनके घर में आम जनता किसी भी वक्त सीधे एंट्री पाती है और उनसे हर संभव सहयोग हासिल करती है। भाजपा सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने रविवार को बरेली में अपने गांव कांधरपुर में हर बार की तरह होली मिलन कार्यक्रम किया तो हजारों हजार लोगों का मेला नजर आया।

 बेहिसाब भीड़ से सड़कें जाम हो गईं और पुलिस को ट्रैफिक कंट्रोल में भारी मशक्कत करनी पड़ी। सांसद के होली मिलन कार्यक्रम में सुदूर देहात से ढोल नगाड़ों के साथ पारंपरिक होली गीत गाने वाले कलाकारों की टोलियां सुबह से शाम तक पहुंचती रहीं और माहौल में होली के रंग घोलतीं रहीं। बेटी कीर्ति कश्यप एडवोकेट के साथ सांसद धर्मेन्द्र कश्यप हजारों की भीड़ में सबसे मिलकर शुभकामनाएं देते रहें। कार्यक्रम में आंवला इलाके से कितने ही लोग घोड़ों पर सवार होकर पहुंचे थे। अपनों के आग्रह पर सांसद कश्यप ने भी घुड़सवारी करके दिखाई तो खूब तालियां बजीं। प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह, मेयर डॉ. उमेश गौतम सहित कई विधायकों ने सांसद के होली मिलन कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर सांसद कश्यप की ओर से बरेली के मीडिया प्रतिनिधियों का सम्मान भी किया गया। आप भी देखिए, सांसद धर्मेन्द्र कश्यप के यहां आयोजित होली मिलन समारोह के शानदार नजारे।