मौलाना तौकीर का बयान- हमें मजबूर मत करो, हमने हाथों में चूड़ियां नहीं पहनी हैं

 

न्यूज टुडे नेटवर्क। दरगाह आला हजरत से जुड़े मौलाना तौकीर रजा खां का एक और विवादित सामने आया है। कहा कि हमें मजबूर मत करो कि हम किसी एक्शन पर रिएक्शन करने का मजबूर हो जाएं। उत्तराखंड में मुस्लिमों के मुद्दे पर बोलते हुए मौलाना तौकीर ने कहा कि हमने भी हाथों में चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं। हमें मजबूर मत करो। हम किसी भी हद तक जाएंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड जाकर हम सरकार का घेराव करेंगे।

मौलाना शुक्रवार को पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने लव जिहाद को भगवा लव ट्रैप बताया। मौलाना ने कहा कि हिन्दू संगठन, बीएचपी और बजरंग दल देशहित में काम नहीं कर रहे। हुकूमत को इनका इलाज करना चाहिए। मजारों मस्जिदों के टूटने और मुस्लिमों के पलायन पर उन्होंने उत्तराखंड सरकार पर भी लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने भाजपा पर मुस्लिमों को उकसाने का आरोप भी लगाया। यूनिफार्म सिविल कोड पर बोलते हुए मौलाना ने कहा कि मुसलमान यूसीसी की खिलाफत ना करें।