अहम खबरः लखनऊ में कल से ग्लोबल समिट, बरेली में साथ-साथ निवेश कुंभ

 
लखनऊ में कल से ग्लोबल समिट, बरेली में साथ-साथ निवेश कुंभ

न्यूज टुडे नेटवर्क। लखनऊ में कल से ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का भव्य आगाज होगा, तो साथ-साथ बरेली में भी औद्योगिक विकास का नया सूरज उगता नजर आएगा। एक तरफ बरेली के 100 से अधिक निवेशक राजधानी में बरेलियंस का प्रतिनिधित्व करेंगे, तो दूसरी ओर बरेली में कल से ही शुरू हो रहे तीन दिवसीय निवेश कुंभ में स्मार्ट बरेली में इंडस्ट्री डवलपमेंट की नई इबारत लिखी जाएगी। भविष्य की उम्मीदों को बड़े पंख लगने का इससे बड़ा शुभ संकेत और क्या होगा कि बरेली में लक्ष्य तो साढ़े चार हजार के करोड़ के निवेश का था। ये उम्मीदों का नया सवेरा ही है जो तय लक्ष्य से चार गुने से भी ज्यादा 17 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं। एक से बढ़कर एक निवेशक ग्रुप बरेली में 569 इंडस्ट्री लगाने की दिशा में कदम आगे बढ़ा रहे हैं। इसमें भी खास बात ये है कि रुहेलखंड की आर्थिक धुरी बरेली में सबसे ज्यादा फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने की तैयारी है।

जिस तरह लखनऊ में 10, 11 और 12 फरवरी को ग्लोब इन्वेस्टर समिट का आयोजन होने जा रहा है, वैसे इन तीन दिन में बरेली में निवेश कुंभ आयोजित होने वाला है। निवेश कुंभ में बरेली के सभी जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक एवं सम्बंधित विभागों के सभी अफसर, आईआईए, चैंबर ऑफ कॉमर्स, लघु उद्योग भारती की टीम के साथ निवेशक शामिल होने जा रहे हैं। लाइव प्रसारण के जरिए बरेली में होने जा रहे निवेश कुंभ में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट लखनऊ के नजारे दिखाई देंगे। साथ ही निवेश कुंभ में शामिल होने वाले निवेशकों के साथ हाथ के हाथ एमओयू भी साइन किए जाते रहेंगे। इसके लिए आईएमए हाल में विशेष काउंटर की व्यवस्था हो रही है। बरेली में निवेश को मीडियम स्मॉल एंड माइक्रो इंडस्ट्रीज के सबसे ज्यादा प्रस्ताव मिले हैं। इनमें ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट, ब्राउन फील्ड प्रोजेक्ट, रियल एस्टेट, बायो फ्यूल सोलर पावर, कैमिकल इंडस्ट्री, प्लाई इंडस्ट्री, फूड प्रोसेसिंग यूनिट, सर्विस सेंटर, टैक्सटाइल, होटल एंड टूरिज्म सहित कई अन्य सैक्टर में निवेश के लिए बड़े विजनेस ग्रुप सामने आ रहे हैं।  बरेली के अंदर रियल एस्टेट के क्षेत्र में 23 सौ करोड़ के निवेश की तैयारी है। इससे भविष्य में रियल एस्टेट सैक्टर में तेजी आने की बड़ी संभावना है। डीजी इन्फ्रा सहित कई नामी ग्रुप रियल एस्टेट में निवेश की दिशा में कदम आगे बढ़ा रहे हैं। बरेली में कल से शुरू हो रहे तीन दिवसीय निवेश कुंभ में 400 निवेशकों को आमंत्रित किया गया है। प्रशासन ने सम्बंधित विभागों के साथ बैठक कर निवेश कुंभ की जरूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

बरेली के संयुक्त आयुक्त उद्योग ऋषि रंजन गोयल ने न्यूज टुडे नेटवर्क को बताया है कि एसआरएमएस ट्रस्ट, इफको, आरएमएस होटल्स, वाडीलाल इंडस्ट्रीज, इनोटेरा एजी, धामपुर बायो आर्गेनिक सहित कई नामी कंपनीज बरेली में निवेश को आगे आ रहे हैं।  बरेली और आसपास के जिलों में पयर्टन विकास की असीम संभावनाएं हैं। पयर्टन क्षेत्र के हिसाब से देखें तो रीजन के चार जिले बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और पीलीभीत में निवेश का जो लक्ष्य तय हुआ था, उससे ज्यादा के निवेश प्रस्ताव पहले ही प्राप्त हो चुके हैं। यह स्थिति इस पूरे क्षेत्र में टूरिज्म सैक्टर की तरक्की का माहौल बनाने वाली है।  क्षेत्रीय पयर्टन अधिकारी ब्रजपाल सिंह ने जानकारी दी है कि आरएमएस होटल्स ग्रुप बरेली में रेडिसन होटल के विस्तार के अलावा होटल हयात, होटल मैरियट, होटल रमाडा एनकोर जैसे ग्रुप बरेली में निवेश के लिए आगे आ चुके हैं।