कर्ज से मुक्त होना चाहते हैं तो भोले बाबा के इस मन्दिर में करें पूजा, अपरंपार है ऋणमुक्तेश्वर महादेव की महिमा

 

न्यूज टुडे नेटवर्क। सावन का पवित्र महीना चल रहा है। श्रावण मास भगवान भोलेबाबा का अत्यन्त प्रिय मास है। इस काल में बाबा अपने भक्तों की सभी इच्छाएं पूर्ण करते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको भगवान शिव के एक अनोखे मन्दिर के बारे में जानकारी दे रहे हैं। जहां भगवान शिव की पूजा अर्चना करने से ऋण से मुक्ति मिलती है। अगर आप भी किसी प्रकार के ऋण के बंधन में बंधे हुए हैँ तो श्रावण मास में भगवान शिव के इस अलौकिक मन्दिर में भगवान भोलेनाथ की आराधना करें।

हम बात कर रहे हैं शिवनगरी महाकाल की नगरी उज्जैन की। पौराणिक काल से ही उज्जैन नगरी का विशेष महत्व बताया गया है। तंत्र नगरी के नाम से विख्यात उज्जैन नगरी में महाकाल रूप में खुद भगवान भोलेनाथ विराजते हैं। महाकाल ज्योर्तिलिंग भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। भोले की इसी नगरी में भगवान शिव का अति प्राचीन स्थान है जिसे ऋण मुक्तेश्वर महादेव के नाम से जाना जाता है।

मान्यता है कि इस मन्दिर में भोले की पूजा अर्चना करने से किसी भी प्रकार के ऋण से मुक्ति मिलती है। भगवान शिव अपने भक्तों को जीवन में आर्थिक स्थिरता प्रदान करते हैं। खास बात यह है कि यहां केवल पैसों के ऋण से मुक्ति नहीं बल्कि पूर्व जन्मों के ऋण से भी मुक्ति मिलती है। इसके साथ ही प्रेम विवाह में विघ्न, जन्मकुंडली में दोष, पूर्व जन्म के दोष, पितरों और गुरू के ऋण से भी मुक्ति मिलती है।

पौराणिक कथाओं के अनुसार सतयुग के राजा हरिश्चंद्र ने कर्ज मुक्ति पाने के लिए यहां पूजा करवायी थी। जिसके बाद उन्हें अपने पूर्व जन्म के ऋण से मुक्ति मिल पायी थी। यहां हर साल सावन के माह में विशेष रूप से ऋण मुक्ति पूजा का आयोजन वृहद स्तर पर किया जाता है। तो शिवभक्तों अपने जन्म जन्म के ऋणों की मुक्ति के साथ साथ धन के ऋण से छुटकारा पाने के लिए आप भी भगवान शिव के अनोखे मन्दिर में जाकर भोले की आराधना जरूर करें।