बरेली में द केरल स्टोरी मूवी को लेकर हिन्दू जागरण मंच की पहल, किया ये काम

 
के

न्यूज टुडे नेटवर्क। न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में हिन्दू जागरण मंच की ओर से नौजवान युवतियों और महिलाओं के लिए द केरल स्टोरी मूवी का नि:शुल्क प्रदर्शन कराया गया। धर्मांतरण और समाज विरोधी मसलों पर बनी इस फिल्म की हकीकत को सामने लाने के लिए यह पहल की गयी। करीब दो सौ से अधिक युवतियों को नि:शुल्क मूवी दिखायी गयी। शहर के प्रसाद सिनेमा में यह आयोजन किया गया। इस मौके पर हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष ने बताया कि फिल्म दिखायी गयी कहानी सत्य घटना पर आधारित है।

कई जगहों पर इस मूवी को लेकर विवाद तक हो गए। सभी विवादों के बीच यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में द केरल स्टोरी को टैक्स फ्री करने का आदेश दिया। पदाधिकारियों ने सभी महिलाओं और युवतियों से एक बार यह फिल्म जरूर देखने की अपील की।