ग्राफिक एरा ने बरेली में आयोजित की कैरियर गाइडेंस सेमिनार, बड़ी संख्या में जुटे स्टूडेंट-अभिभावक

निदेशक डॉ. मनीष बिष्ट ने छात्रों को किया प्रेरित, यूनिवर्सिटी की ओर से दी जाने वाली छात्रवृतियों के बारे में दी जानकारी

 
ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय ने रविवार को बरेली के एग्जीक्यूटिव क्लब कैरियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन किया।

न्यूज टुडे नेटवर्क। ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय ने रविवार को बरेली के एग्जीक्यूटिव क्लब कैरियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन किया। सेमिनार में बरेली और आसपास के क्षेत्र के स्टूडेंट और उनके अभिवावकों ने भाग लिया और करियर काउंसलिंग का लाभ उठाया।

ग्राफिक एरा की सेमीनार

कार्यक्रम में ग्राफ़िक एरा हल्द्वानी के निदेशक डॉ. मनीष बिष्ट छात्रों को अपने सफर के बारे में बताकर प्रेरित किया। सेमिनार में विशेषज्ञों ने बरेली , फरीदपुर, बहेड़ी, किच्छा सहित कई इलाकों से पहुंचे लोगों करियर काउंसलिंग के बारे में जानकारी देकर उनका मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. पी ए आनंद ने बताया कि किस तरह ग्राफिक एरा की शुरुआत हुई और कैसे ये नाम रखा गया। ग्राफिक एरा द्वारा दिए जाने वाली अनेक छात्रवृत्ति के बारे में भी बताया। ग्राफिक एरा से जुड़ने के बाद छात्र एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत, विदेशी विश्वविद्यालयों से शिक्षा ले सकते है, इसे लेकर भी विस्तार से सबको बताया गया। कार्यक्रम में ग्राफिक एरा के कई पूर्व विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। एलुमनी द्वारा भी वहां आए छात्र छात्राओं से बातचीत की गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अखिलेश ने किया। इस मौके पर शरद गौतम, ईश्वरी सिंह, उत्कर्ष मिश्रा, विनय पुनिया, दिवाकर उपाध्याय, डॉली शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।