बरेली प्रीमियर लीग को सफल बनाने पर चर्चा, फ्रैंचाइजी ऑनर्स की बैठक में अहम फैसले

 
cricket

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में आईपीएल की तर्ज आयोजित होने वाले बरेली प्रीमियर लीग (बीपीएल) की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। लीग के मैच 24 मई से मस्टेलियंस क्रिकेट ग्राउण्ड और बीएल एग्रो के क्रिकेट ग्राउण्ड पर खेले जाएंगे। बाकायदा आईपीएल की तर्ज पर टीमों की नीलामी भी की जाएगी। बीपीएल के फ्रैंचाइजी आनर्स की बैठक में आयोजन को शानदार बनाने के प्रयासों पर चर्चा की गयी। बैठक में इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी के चांसलर और मेयर डा उमेश गौतम ने कहा कि आयोजन को शानदार बनाने के सभी प्रयास किए जाएंगे। मस्टेलियंस क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष कृष्णा यादव के अनुसार 10 मई तक लीग की फ्रैंचाइजी ली जा सकेगी।

लीग में 48 मुकाबले खेले जाएंगे। 12 जून को लीग का समापन होगा। खिलाड़ियों का टेस्ट और फिटनेस ट्रायल पूरा हो चुका है। बैठक में इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी के चांसलर और मेयर डा उमेश गौतम, डीजी इंफ्रा ग्रुप के चेयरमैन धर्मेन्द्र गुप्ता, डा आशीष गुप्ता, डा मनीष शर्मा, डा अमित राठौर, चैंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल, निहाल सिंह आदि मौजूद रहे। बीपीएल के आयोजन में बीएल एग्रो, इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी और डीजी इंफ्रा ग्रुप स्पांसर के रूप में शामिल होंगे। बरेली प्रीमियर लीग के आयोजन में न्यूज टुडे नेटवर्क डिजिटल पार्टनर और दैनिक जागरण प्रिंट पार्टनर होंगे।