मेरी बरेली संस्था के तत्वाधान में भक्ति काव्य संध्या “अभिषेक” का आयोजन

वरिष्ठ चिकित्सक डा विनोद पागरानी रहे मुख्य अतिथि, समाजसेवी धर्मेन्द्र गुप्ता ने की अध्यक्षता

 
केाीहक

न्यूज टुडे नेटवर्क। मेरी बरेली संस्था के तत्वाधान में श्रावण मास के उपलक्ष्य में भक्ति काव्य अभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर शहर के कवियों ने भक्तिरस से सराबोर कविताएं और रचनाएं सुनाकर सभी को भाव विभोर कर दिया। स्टेडियम रोड स्थित खुशहाली सभागार में काव्य संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक डा विनोद पागरानी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी व मेरी बरेली संस्था के संरक्षक धर्मेन्द्र गुप्ता ने की।

काव्य संध्या के मौके पर कवि उपमेन्द्र सक्सेना एडवोकेट, डा अखिलेश गुप्ता, मुकेश शर्मा मीत, आनंद पाठक, उमेश त्रिगुणायत,  राज शुक्ल गजलराज, कुमार कौशल, विकास शर्मा, रीतेश साहनी की भक्तिभाव रस की कविताओं ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के संयोजक मेरी बरेली के संस्था के फाउंडर और अध्यक्ष डा दीपांकर गुप्त व सह संयोजक महेन्द्र पाल राही रहे।