कांग्रेस की 125 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी, बरेली कैंट से पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन समेत चार सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा

उम्मीदवारों की सूची में 50 फीसदी महिलाएं, उन्नाव रेप पीड़िता की मां और लखीमपुर चीरहरण कांड की पीड़िता को भी टिकट दिया

 

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी विधानसभा चुनावों में प्रत्याशियों की घोषणा को लेकर कांग्रेसमें सबसे पहले अपने करीब 125 विधानसभा क्षेत्रों से प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है इन प्रत्याशियों में करीब 50 फ़ीसदी महिलाओं को कांग्रेस ने टिकट दिया है गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इस विधानसभा चुनावों में महिलाओं को वरीयता देने का ऐलान किया था कांग्रेश पार्टी की उम्मीदवारों की पहली सूची में ही प्रियंका गांधी के इस ऐलान की झलक देखने को मिल रही है !

इस सूची में बरेली मंडल के कुछ विधानसभा क्षेत्रों से भी कांग्रेस पार्टी ने टिकट फाइनल किए हैं बरेली शहर की कैंट सीट से कांग्रेश ने पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन को टिकट दिया है वही मीरगंज विधानसभा सीट से मोहम्मद इलियास को मैदान में उतारा है बहेड़ी विधानसभा स्वीट से श्रीमती संतोष भारती कांग्रेस की उम्मीदवार होंगी आंवला विधानसभा से कांग्रेश ने ओमवीर यादव को उम्मीदवार बनाया है !

इसके अलावा नजीबाबाद से हाजी मोहम्मद सलीम अंसारी नगीना सुरक्षित सीट से श्रीमती नरीता राजीव सिंह नेट और सुरक्षित सीट से श्रीमती मीनाक्षी सिंह मुरादाबाद ग्रामीणों सीट से मोहम्मद नदीम मुरादाबाद शहर सीट पर मोहम्मद रिजवान कुरैशी असमोली विधानसभा से हाजी मरगूब आलम संभल विधानसभा से श्रीमती नीला अहमद स्वार सीट से हैदर अली खान चमरा हुआ विधानसभा क्षेत्र से युसूफ अली युसूफ बिलासपुर सीट से कांग्रेस के चर्चित नेता संजय कपूर और रामपुर सीट से नवाब काजिम अली खान कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे !

इसके अलावा धनोरा सुरक्षित सीट से समर पाल सिंह अमरोहा सीट से सलीम खान हस्तिनापुर सुरक्षित सीट से श्रीमती अर्चना गौतम पिछोर विधानसभा से श्रीमती बबीता गुर्जर छपरौली से डॉक्टर यूनुस चौधरी लोनी विधानसभा से यामीन मलिक मुरादनगर सीट से बृजेंद्र यादव गाजियाबाद सीट से सुशांत गोयल गढ़मुक्तेश्वर से श्रीमती आभा चौधरी नोएडा से श्रीमती पंखुड़ी पाठक दादरी सीट से दीपक भाटी चोटीवाला जेवर विधानसभा से मनोज चौधरी बरौली से गो रामदेव चौहान अतरौली से धर्मेंद्र कुमार कोयल विधानसभा से विवेक बंसल अलीगढ़ सीट से मोहम्मद सलमान इम्तियाज गोवर्धन से दीपक चौधरी मथुरा से प्रदीप माथुर और मथुरा जिले की बलदेव सुरक्षित सीट से विनेश कुमार सनवाल बाल्मीकि को प्रत्याशी बनाया है !

इसके अलावा आगरा की एत्मादपुर सीट से श्रीमती शिवानी सिंह बघेल आगरा साउथ से अनुज शर्मा आगरा नार्थ से विनोद कुमार बंसल आगरा ग्रामीण सुरक्षित सीट से उपेंद्र सिंह खैरागढ़ विधानसभा से रामनाथ शिकार वर फतेहाबाद से गौतम सिंह निषाद बाह विधानसभा से श्रीमती मनोज दीक्षित टूंडला सुरक्षित सीट से श्रीमती योगेश दिवाकर जसराना विधानसभा से विजय नाथ सिंह वर्मा शिकोहाबाद से श्रीमती शशि शर्मा सिरसागंज सीट से श्रीमती प्रतिमा पाल एटा सीट से श्रीमती गुंजन मिश्रा मैनपुरी विधानसभा से श्रीमती विनीता शाक्य करहल से श्रीमती ज्ञानवती यादव बिसौली सुरक्षित सीट से श्रीमती प्रज्ञा यशोदा बदायूं से श्रीमती रजनी सिंह बरेली जिले की बहेड़ी सीट से श्रीमती संतोष भारती मीरगंज से मोहम्मद इलियास और बरेली कैंट सीट से पूर्व मेयर श्रीमती सुप्रिया ऐरन और आंवला से ओमवीर यादव को प्रत्याशी बनाया है !

वही बरेली मंडल के पीलीभीत जिले की 2 सीटें इस सूची में फाइनल की गई है पीलीभीत जिले की बरखेड़ा सीट से हरप्रीत सिंह चंबा जो कि कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हैं उनको टिकट दिया गया है पूरनपुर सुरक्षित सीट से ईश्वर दयाल पासवान को कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया है शाहजहांपुर जिले की जलालाबाद सीट से श्रीमती गुरमीत सिंह तिलहर से रजनीश कुमार गुप्ता पुवाया सुरक्षित सीट से श्रीमती अनुज कुमारी और शाहजहांपुर शहर सीट से श्रीमती पूनम पांडे ददरौल से तनवीर सफदर प्रत्याशी बनाए गए हैं ! सीतापुर जिले की मोहम्मदी सीट से श्रीमती ऋतु सिंह सीतापुर शहर सीट से श्रीमती शमीना शफीक विश्वा से अभिनव भार्गव बांगरमऊ से श्रीमती आरती बाजपेई कांग्रेस प्रत्याशी घोषित की गई है !

मोहन सुरक्षित सीट से श्रीमती मधु रावत उन्नाव से श्रीमती आशा सिंह बख्शी का तालाब सीट से ललन कुमार सरोजिनी नगर रुद्र दमन सिंह लखनऊ सेंट्रल सीट से श्रीमती सदफ जफर लखनऊ कैंट सीट से दिलप्रीत सिंह मोहनलालगंज सुरक्षित सीट से श्रीमती ममता चौधरी बछरावां सुरक्षित सीट से सुशील पासी तिलोई से प्रदीप सिंघल सलोन सुरक्षित सीट से अर्जुन पासी जगदीशपुर सुरक्षित सीट से विजय पासी कादीपुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से निकले सरोज फर्रुखाबाद सीट से श्रीमती लुईस खुर्शीद औरैया सीट सुरक्षित सीट से है श्रीमती सरिता दौरे बिल्हौर सुरक्षित सीट से श्रीमती उषा रानी कोरी आर्य नगर सीट से प्रमोद कुमार जायसवाल किदवई नगर सीट से अजय कपूर कानपुर कैंट सीट से सोहेल अख्तर अंसारी महाराजपुर से कनिष्का पांडे कालपी विधानसभा क्षेत्र से श्रीमती उमा कांति उरई सीट से श्रीमती उर्मिला सोनकर खबरी महोबा से सागर सिंह मनकापुर से श्रीमती रजनी भारती लाल पांडे हुसैनगंज सीट से शिवाकांत तिवारी रामपुर खास से श्रीमती आराधना मिश्रा मोना बाबागंज सीट से श्रीमती बीना रानी,

प्रतापगढ़ से नीरज त्रिपाठी मायापुर सुरक्षित सीट से अरुण कुमार विद्यार्थी फाफामऊ से श्रीमती दुर्गेश पांडे  इलाहाबाद नॉर्थ सीट से अनुग्रह नारायण सिंह इलाहाबाद साउथ से श्रीमती अल्पना निषाद BAAH सुरक्षित सीट से श्रीमती मंजू संत रामनगर से ज्ञानेश शुक्ला जाहिदपुर सुरक्षित सीट तनुजा पूनिया दरियाबाद से श्रीमती चित्र वर्मा हैदर गढ़ सुरक्षित सीट से निर्मला चौधरी उतरौला से धीरेंद्र प्रताप सिंह गोंडा से श्रीमती रमा कश्यप डुमरियागंज से श्रीमती कांति पांडे हरैया विधानसभा से श्रीमती लवली सिंह रुदौली विधानसभा से बसंत चौधरी फरेंदा से वीरेंद्र चौधरी महाराजगंज सुरक्षित सीट से आलोक प्रसाद बडनेरा से शरदिंदु कुमार पांडे खजनी सुरक्षित सीट से श्रीमती रजनी देवी पडरौना से मनीष जयसवाल तमकुही राज सीट से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू रुद्रपुर से अखिलेश प्रताप सिंह रामपुर कारखाना श्रीमती शहला बरारी भाटपार रानी से केशव चंद यादव बरहज से रामजी गिरी सागरी विधानसभा से श्रीमती राणा खातून आजमगढ़ से प्रवीण प्रवीण कुमार सिंह निजामाबाद से अनिल कुमार यादव मेहनगर सुरक्षित सीट से श्रीमती निर्मला भारती मधुबन से अमरेश चंद्र पांडे मोहम्मदाबाद गोहना सुरक्षित सीट से बनवारी लाल जखनिया सुरक्षित सीट से सुनील राम गाजीपुर से लोटन राम निषाद सकलडीहा सीट से देवेंद्र प्रताप सिंह पेंड्रा से अजय राय रोहनिया से राजेश्वर पटेल जानवी सुरक्षित सीट से भगवती प्रसाद चौधरी ओबरा से रामराज गोंद को कांग्रेस प्रत्याशी बनाया गया है आज गुरुवार 13 जनवरी को कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी मुकुल वासनिक ने यह सूची जारी की है !