मुरादाबाद में 12 वीं की छात्रा ने किया सुसाइड, नोट में पुलिस को ठहराया जिम्मेदार 
 

छेड़छाड़ से परेशान होकर 12वीं की छात्रा ने रविवार को सुसाइड कर लिया।
 
मुरादाबाद में 12 वीं की छात्रा का सुसाइड नोट
पीड़िता ने जहर खाने से पहले 2 पेज का सुसाइड नोट भी लिखा है। इसमें पुलिस महकमे को कठघरे में खड़ा करते हुए पीड़िता ने लिखा,''सर मैंने और मेरे माता-पिता ने हर जगह फरियाद की। लेकिन हम गरीबों की किसी ने नहीं सुनी।

न्यूज़ टुडे नेटवर्क। मुरादाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरी न्यायिक व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। छेड़छाड़ से परेशान होकर 12वीं की छात्रा ने रविवार को सुसाइड कर लिया। पीड़िता ने जहर खाने से पहले 2 पेज का सुसाइड नोट भी लिखा है। इसमें पुलिस महकमे को कठघरे में खड़ा करते हुए पीड़िता ने लिखा,''सर मैंने और मेरे माता-पिता ने हर जगह फरियाद की। लेकिन हम गरीबों की किसी ने नहीं सुनी।

''आगे लिखा, ''मेरे जीते जी मुझे इंसाफ नहीं मिल सका...सर मेरी मौत के बाद तो इंसाफ करेंगे न? इन्हें ऐसी सजा मिले कि फिर किसी गरीब घर की लड़की के सपने मेरी तरह न मरें।" 

घटना मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र में एक गांव की है। छात्रा की हालत नाजुक है। उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़िता की बहन ने बताया कि आरोपी गांव के ही रहने वाले हैं। काफी समय से उन्होंने मेरी छोटी बहन को परेशान कर रखा था। वो इंटर में पढ़ती है। उसका स्कूल जाना भी इन्हीं की वजह से छूट गया। आरोपी घर के पास वाली छत पर चढ़कर मेरी बहन को नहाते हुए ताका-झांकी करते थे।उसे चाकू दिखाकर डराते थे और स्कूल आते- जाते जबरदस्ती हाथ पकड़कर अश्लील हरकतें करते थे। पीड़िता को नाजुक हालत में मुरादाबाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। 


देर रात बिलारी सर्किल की सीओ सलोनी अग्रवाल पीड़िता के बयान दर्ज करने जिला अस्पताल पहुंचीं। उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि पुलिस मामले में कड़ी कार्रवाई करेगी। सीओ ने कहा कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। सोमवार सुबह करीब 4 बजे मुरादाबाद के कॉसमास अस्पताल में छात्रा की मौत हो गई।