बरेली में डीजे पर हुए झगड़े में बोतल मारकर बच्चे की हत्या

 
बरेली में डीजे पर हुए झगड़े में बोतल मारकर बच्चे की हत्या
न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में एक विवाह समारोह के दौरान डीजे पर डांस को लेकर हुए विवाद में बच्चे की हत्या कर दी गई। बच्चों में आपस में ही झगड़ा हुआ था और मारपीट में एक बच्चे ने दूसरे बच्चे के सिर में बोतल मार दी। जिससे कमल नामक बालक की मौत हो गई।

डीजे पर नाचने को लेकर विवाद में हत्या की सनसनीखेज घटना थाना नवाबगंज के गांव आनंदपुर में सामने आई है। मारा गया 12 वर्षीय कमल आनंदपुर के रहने वाले हरिशंकर का बेटा था। कल रात गांव में बारात आई थी और डीजे पर डांस चल रहा था। अचानक आपस में टकराने को लेकर डीजे पर विवाद हो गया। गांव में एक बच्चे ने कमल के सिर में शीशे की बोतल मार दी। जिससे वह वहीं गिर पड़ा। तुरंत ही उसे अस्पताल ले जाया गया मगर उसकी पहले ही मौत हो चुकी थी। घटना की जांच शुरू करते हुए पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भिजवाया है।