बरेली में एटीएम काटकर कैश लूटने का प्लान हुआ फेल, सीसीटीवी कैमरे ने दिखाया सच

 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में एचडीएफसी बैंक का एटीएम तोड़कर कैश लूटने का प्रयास किया गया। सीसीटीवी कैमरे में आरोपी की तस्वीर कैद हो गयी। मामला सुभाषनगर थाना क्षेत्र का है। यहां करगैना रोड पर एचडीएफसी बैंक का एटीएम लगा हुआ है।

देर रात ब्लैक कलर की शर्ट व ब्लू कलर की जीस की पेंट पहने सर पर काला सफेद गमछा लपेटे एक युवक एटीएम के अंदर घुस गया। युवक ने एटीएम के साथ छेड़छाड़ कर उसे तोड़ने की कोशिश की। काफी देर तक वह एटीएम को तोड़ने के प्रयास में लगा रहा और असफल होने पर वहां से चला गया। यह सारी घटना कैमरे में कैद हो गई। 

थाना चौकी सुभाषनगर इंस्पेक्टर अखिलेश प्रधान का कहना है कि अभी एचडीएफसी बैंक की तरफ से तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने के बाद मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश की जाएगी। एटीएम में चोरी करने का प्रयास किया गया था लेकिन वह असफल रहा।