बरेली के नगर स्थापना दिवस पर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल ने मेयर संग किया गौ पूजन

बरेलीवासियों से शहर को स्वच्छ रखने की अपील

 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली के नगर स्थापना दिवस के मौके पर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने मेयर डज्ञ उमेश गौतम के साथ गौशाला में गौ पूजन किया और गौ काष्ठ मशीन का पूजन किया। गौशाला में वृक्षारोपण करने के साथ ही उन्होंने बरेलीवासियों से नगर का स्वच्छ बनाए रखने की अपील की। इससे पहले कैबिनेट मंत्री ने डीएम शिवाकांत द्विवेदी और एसएसपी प्रभाकर चौधरी समेत विभागीय अफसरों के साथ बैठक की। बैठक में मंत्री ने गौचर की भूमियों को कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने मिल्क फार योजना के अन्तर्गत दुधारू पशुओं पर विशेष ध्यान देने को कहा। कहा कि बारिश के मौसम में गौ वंशीय पशुओं के बारिश से बचाव के इंतजाम के साथ साथ पशुओं के लिए हरा चारा भूसा और पानी आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। नकली दूध बनाने वालों पर मंत्री धर्मपाल सिंह ने प्रशासन को शिकंजा कसने के निर्देश दिए। बकरीद पर्व को लेकर उन्होने कहा कि कुर्बानी की कोई नई परंपरा ना डाली जाए।