भाजपा सरकार में व्यापारी हित सुरक्षितः नितिन अग्रवाल

 
भाजपा सरकार में व्यापारी हित सुरक्षितः नितिन अग्रवाल

बरेली में आयोजित सम्मेलन में जुटे बड़ी संख्या में व्यापारी

आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल सम्मेलन में रहे खास मेहमान

न्यूज टुडे नेटवर्क। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन की ओर से रविवार को बरेली में आयोजित मंडलीय व्यापारी सम्मेलन में बड़ी संख्या में व्यापारी जुटे। पीलीभीत बाईपास स्थित एक लॉन में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व्यापार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल के साथ आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप एवं भाजपा के प्रदेश मंत्री डॉ. चंद्रमोहन मौजूद रहे।

मंडलीय व्यापारी सम्मेलन में बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर और पीलीभीत से बड़ी संख्या में कारोबारी भाग लेने पहुंचे। कार्यक्रम में बोलते हुए आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि 2017 से पहले यूपी के हालात कैसे थे, व्यापारी बंधु इस बात को भली भांति जानते हैं। पहले गुंडे-अपराधियों का बोलबाला था और व्यापारी परेशान थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद प्रदेश सुशासन की राह पर तेजी से आगे बढ़ा है। कैबिनेट मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि बेहतर कानून व्यवस्था और समग्र विकास की राह तैयार होने से अब बाहर के निवेशक यूपी में भारी निवेश करने आ रहे हैं। भाजपा सरकार में व्यापारियों के हित पूरी तरह सुरक्षित हैं। व्यापारी बंधुओं ने भाजपा को हर स्तर पर ताकत दी है और सरकार बनवाने में पूरा सहयोग किया है। आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश में तरक्की और खुशहाली के नए रास्ते खोले हैं। उत्पीड़न उसी का होता है, जो कमजोर होता है। व्यापारी कमजोर नहीं होते, बल्कि तमाम कमजोर और गरीबों की हर वक्त मदद करते हैं। भाजपा सरकार व्यापारी हितों की रक्षा के लिए हर समय तत्पर है। आयोजकों की ओर से सम्मेलन के मंच पर डीजी इन्फ्रा ग्रुप के चेयरमैन धर्मेन्द्र गुप्ता, केशव अग्रवाल, डॉ एमएस बासु सहित कई समाजसेवियों को सम्मानित भी किया गया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिला अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा, युवा जिलाध्यक्ष कुलभूषण शर्मा, डॉ. पवन सक्सेना, अग्रिम गुप्ता, अमित शर्मा, रमेश भरतौल, सुनील शर्मा, आयुष अग्रवाल, कौशिक गंगवार आदि आयोजकों ने सफल कार्यक्रम के लिए सभी को बधाई दी।