आईपीएल की तर्ज पर बरेली में पहली बार होगा बीपीएल, टीमों की नीलामी शुरू

 
fdg

न्यूज टुडे नेटवर्क। आईपीएल की तर्ज पर बरेली में पहली बार बीपीएल यानि बरेली प्रीमियर लीग का आयोजन होने जा रहा है। बीपीएल का आगाज 24 मई से होगा। मस्टेलियंस क्रिकेट ग्राउण्ड और बीएल एग्रो के क्रिकेट ग्राउण्ड पर बीपीएल के मैच खेले जाएंगे। रविवार को बीपीएल की टीमों की नीलामी शुरू की गयी। रविवार से बीपीएल के लिए टीमों की नीलामी शुरू हो गयी। बीएल एग्रो, इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी, चैंबर आफ कामर्स और डीजी इंफ्रा ग्रुप स्पांसर के रूप में लीग के आयोजन का हिस्सा बनेंगे।

बरेली के कई नामचीन औद्योगिक संस्थान बीपीएल में अपनी अपनी टीमों को मैच खिलाएंगे। लीग के लिए टीमों की नीलामी में कई प्रतिष्ठित संस्थानों ने भाग लिया। आईपीएल की तर्ज पर खेले जाने वाले इन मैचों में टीमों का चयन कर लिया गया है। मस्टेलियंस क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष कृष्णा यादव के अनुसार लीग में 48 मुकाबले खेले जाएंगे। बरेली प्रीमियर लीग के आयोजन में न्यूज टुडे नेटवर्क डिजिटल मीडिया पार्टनर और दैनिक जागरण प्रिंट पार्टनर की भूमिका निभाएंगे।