बोल बरेली: चुनावी इम्तिहान को भगवा रणनीतिकारों ने संभाली कमान

 
बोल बरेली: चुनावी इम्तिहान को भगवा रणनीतिकारों ने संभाली कमान

बरेली भाजपा में मेयर व पार्षद टिकट को उमड़ रहे दावेदार

बरेली में मेयर की टिकट को पहले जमा हुए थे 32 आवेदन

पार्षदी टिकट को कई वार्डों में 18-20 दावेदार लाइन में लगे   

डैमेज कंट्रोल को लेकर अभी से होमवर्क में जुट रहा संगठन

उप चुनाव प्रभारी बिश्नोई सोमवार से रहेंगे बरेली प्रवास पर

14 अप्रैल से पहले वार्ड उम्मीदवार तय करेगी भाजपा: सूत्र

बरेली मेयर की टिकट ऐलान वैशाखी के बाद संभव: सूत्र

न्यूज टुडे नेटवर्क। चुनावी तारीखों के ऐलान से पहले ही बरेली में मेयर और पार्षदी की टिकट को लेकर दंगल शुरू हो गया है। चुनावी कुश्ती लड़ने का आतुर दावेदारों की सबसे ज्यादा भीड़ सत्तारूढ़ भाजपा में दिख रही है। भीड़ भी ऐसी कि दो-चार छह नहीं, बल्कि कई वार्ड में तो डेढ़ दर्जन से भी अधिक दावेदार लाइन में हैं। चुनावी चस्केबाजों की ये भीड़ टिकटों के ऐलान के बाद पार्टी के लिए टेंशन न बने, इसके लिए रणनीतिकारों ने अभी से डैमेज कंट्रोल के प्लान बनाने शुरू कर दिए हैं। बरेली नगर निगम चुनाव प्रभारी सलिल बिश्नोई सोमवार से बरेली प्रवास शुरू कर रहे हैं। इसके बाद वार्डों में टिकट के आवेदनों की रेटिंग, छंटनी का काम तेजी से शुरू हो जाएगा। पार्टी सूत्रों का कहना है कि 14 अप्रैल वैशाखी से पहले भाजपा अपने सभी वार्ड उम्मीदवारों का ऐलान करने की तैयारी में है।

निकाय चुनाव में टिकट प्रक्रिया को पूरा करने वाले भाजपा काफी समय पहले से अपना अभ्यास शुरू कर चुकी है। भाजपा हाईकमान ने इसके लिए चुनावी राजनीति के माहिर खिलाड़ी योगी सरकार में गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी को बरेली नगर निगम चुनाव का प्रभारी, पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक सलिल बिश्नोई को उप प्रभारी का दायित्व सौंप रखा है। बरेली नगर निगम चुनाव में सांगठनिक तौर पर महानगर अध्यक्ष डॉ. केएम अरोड़ा और चुनाव संयोजक अधीर सक्सेना के साथ मिलकर प्रभारी और उप प्रभारी खास रणनीति के साथ तैयारियों को आगे बढ़ा रहे हैं। पिछले समय में चुनाव टलने के बाद दूसरे दलों में जैसे सब कुछ ठंडे बस्ते में नजर आने लगर मगर भाजपा में अंदरखाने आगे संभावित निकाय चुनाव को लेकर ऑपरेशन तेजी से जारी रखा गया।

दूसरे दलों की ओर से दावे चाहे कुछ भी किए जा रहे हों जमीनी सच्चाई के हिसाब से भाजपा की तैयारियां भी तेज हैं और भगवा कैंप में दावेदारों की भीड़ भी हद से ज्यादा है। बरेली में मौजूदा मेयर डॉ. उमेश गौतम फिर से टिकट के प्रबल दावेदार हैं। इसके अलावा भाजपा महानगर अध्यक्ष डॉ. केएम अरोड़ा सहित 31 अन्य चेहरे भी टिकट की दौड़ में हैं। दूसरी ओर, मुख्य विपक्षी सपा में मेयर दावेदारों की संख्या भाजपा के मुकाबले काफी कम है। ऐसे ही अगर पार्षदी चुनाव के लिए दावेदारों की बात करें तो भाजपा में इसके लिए भी दावेदारों की लाइन लंबी है। बरेली नगर निगम में 80 वार्ड हैं। इनमें से तीस से अधिक वार्ड ऐसे हैं, जिनमें दावेदारों की संख्या 10 से भी ज्यादा है। कुछ वार्डों में तो 20-20 दावेदार टिकट परिक्रमा में जुटे दिखाई दे रहे हैं। यही वजह है कि भाजपाई रणनीतिकार आगे डैमेज कंट्रोल की सोचकर अभी से अपनी मुहिम में लग गए हैंभाजपा महानगर संयोजक अधीर सक्सेना ने न्यूज टुडे नेटवर्क को बताया कि बरेली नगर निगम चुनाव उप प्रभारी सलिल बिश्नोई सोमवार को बरेली पहुंच रहे हैं और इसके बाद लगातार यहां प्रवास करेंगे। बरेली चुनाव प्रभारी कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी का प्रवास भी जल्दी देखने को मिलेगा। । नगर निगम चुनाव को लेकर पार्टी पूरी तरह से तैयार है।