वीसी बीडीए जोगिंदर सिंह की पहल , चप्पे चप्पे पर  शिवमय होगी नाथनगरी , कार्तिकेय और गणेश सहित भोलेनाथ के नाम पर होंगे प्रमुख चौराहे

जनप्रतिनिधियों को दिखाया नाथनगरी प्रोजेक्ट

 
fgh

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में नाथनगरी प्रोजेक्ट के तहत होने वाले कार्योँ का बुधवार को वीसी बीडीए जोगेन्द्र सिंह व कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने सांसद विधायकों के सामने प्रदर्शन किया। वीसी बीडीए ने बताया कि नाथनगरी कारिडोर के बनने से बरेली पूरी तरह शिवमय दिखायी देगी। महानगर का स्वरूप आध्यात्मिक नगरी के तौर पर बनेगा। बरेली के सात नाथ मन्दिरों को जोड़कर कारिडोर का निर्माण किया जाएगा। मन्दिरों को जाने वाले रास्तों पर सौन्दर्यीकरण किया जाएगा।

प्रोजेक्ट के तहत सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जा रहा है। नगर के प्रवेश द्वार और चौराहों पर भगवान शिव के प्रतीकों को स्थापित किया जाएगा। इनमें प्रमुख चौराहों का नाम भगवान शिव के नाम प्रतीकों से जुड़े होंगे। कारिडोर प्रोजेक्ट के तहत होने वाले कार्योँ की बीडीए वीसी जोगेन्द्र सिंह ने विस्तार से जानकारी देते हुए जनप्रतिनिधियों से उनके सुझाव भी मांगे। सांसद विधायकों ने क्षेत्रवासियों की मांगों के अनुरूप नाथनगरी प्रोजेक्ट को बेहतर ढंग से धरातल पर उतारने के अफसरों को निर्देश दिए।  

कमिश्नर ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की सलाह के अनुसार नाथनगरी कारिडोर प्रोजेक्ट पूरा कराया जायेगा। बता दें कि बरेली के सात नाथ मन्दिरों को जोड़ते हुए बरेली विकास प्राधिकरण शहर की तस्वीर बदल रहा है। प्रमुख चौराहों पर भगवान शिव के प्रतीक और नगर की सीमाओं पर भव्य द्वार बनाए जाने का काम किया जा रहा है।

इस मौके पर आयोजित बैठक में मेयर डा उमेश गौतम, कैंट विधायक संजीव कुमार अग्रवाल, बिथरी विधायक डा राघवेन्द्र शर्मा, फरीदपुर विधायक डा श्याम बिहारी लाल, नवाबगंज विधायक एमपी आर्या, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह समेत सीडीओ जगप्रवेश, मुख्य अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, अधीक्षण अभियन्ता, जल निगम, अधीक्षण अभियन्ता, 0प्र0 पावर कार्पोरेशन, अपर नगर आयुक्त, नगर निगम उपस्थित रहे।