बरेली: प्रेमिका दुल्हन बनी तो मंडप से भाग गया दूल्हा, फिर रोड पर हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा, देखें ये खबर

 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में शादी ब्याह से जुड़ा एक अनोखा मामला सामने आया है। दूल्हा बना एक युवक शादी के मंडप से भाग गया। जिसके बाद दुल्हन बनी युवक की प्रेमिका ने 20 किलोमीटर तक उसका पीछा करके उसे पकड़ा तो रोड पर ड्रामा शुरू हो गया। काफी देर तक बीच सड़क सजी धजी दुल्हन और दुल्हे का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को वहां भारी भीड़ जमा हो गयी। काफी देर के विवाद के बाद दोनों के बीच सुलह हो सकी और मन्दिर में दोनों की शादी करायी गयी।

बरेली के पुराना शहर की युवती का बदायूं के बिसौली निवासी युवक से प्रेम प्रसंग था। जानकारी पर युवती के परिजनों ने दोनों की शादी कराने की बात रखा। प्रेमी भी शादी के लिए राजी ही था। बरेली के एक मन्दिर में युवती पक्ष की मौजूदगी में शादी की रस्में होनीं थीं। दूल्हन सजधज कर तैयार थी। इसी बीच दूल्हे का मूड बदल गया और वह वहां से तैयार होने और अपनी मां को बुलाकर लाने की बात कहकर मंडप छोड़कर वहां से निकल लिया।

काफी देर बाद भी जब दूल्हा नहीं लौटा तो दुल्हन ने उसे फोन किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। कुछ देर के बाद दूल्हे ने बताया कि वह अपनी मां को बुलाने बिसौली जा रहा है। जिसके बाद दुल्हन का पारा हाई हो गया। दुल्हन ने 20 किलोमीटर तक पीछा करके दूल्हे को एक बस में बैठे पकड़ लिया। फिर क्या था वहां दोनों के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया। दुल्हन के लिबास में युवती को देख लोग माजरा नही समझ पाए। काफी देर विवाद के बाद दोनों की मन्दिर में शादी हो सकी।