बरेली: फोन पर बात नहीं की तो मनचले ने बीच सड़क तोड़ दिया युवती का मोबाइल, मारपीट छेड़छाड़ का आरोप

 
हल्द्वानी - बैंक से वापस घर लौट रही युवती से छेड़छाड़, पुलिस से शिकायत की तो धमकी देकर भागा मनचला

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली शहर के त्रिमूर्ति चौराहे पर एक युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोप है कि फोन पर बात ना करने पर मनचले ने युवती के साथ मारपीट की और उसका मोबाइल भी तोड़ दिया। युवती ने बारादरी थाने में युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बारादरी थाना क्षेत्र निवासी युवती के अनुसार बीती 10 मई को वह ऑफिस से घर जा रही थी। रास्ते में त्रिमूर्ति चौराहा पर एक युवक ने पीछे से आकर उसके बाल पकड़े और कपड़े फाड़ने लगा और उसने जान से मारने की कोशिश की। वहीं विरोध करने पर उसने युवती और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी। युवती किसी तरह स्टेडियम रोड पहुंची तो आरोपी ने दोबारा मारपीट करते हुए युवती का फोन तोड़ दिया। इस दौरान वहां भीड़ एकत्र हो गई। यह देख आरोपी मौका पाकर भाग गया। आरोपी पहले भी युवती को परेशान कर चुका है।

पीड़िता ने बताया कि आरोपी काफी दिनों से उसे परेशान कर रहा था। फोन पर बात करने को मजबूर कर रहा था। पीड़िता ने परिवार की इज्जत के खातिर घर पर कुछ नहीं बताया। आरोपी के हौसले और बुलंद हो गए वह लगातार दबाव डाल रहा था कि वह उससे बात करे और उसकी हर बात माने। फिलहाल बारादरी पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।