बरेली: वरिष्ठ पत्रकार व उद्यमी डा आशीष गुप्ता को वैश्य शिरोमणि सम्मान, मेयर उमेश गौतम का अभिनंदन

भामाशाह जयंती पर मेरी बरेली संस्था ने आयोजित किया सम्मान समारोह

 
िही

न्यूज टुडे नेटवर्क। दानवीर भामाशाह के वंशज किसी भी काल और परिस्थिति में हमेशा देश हित में बढ़-चढ़कर योगदान देते रहे हैं। आज भामशाह जयंती है और इस अवसर पर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। बरेली में भामाशाह जयंती की पूर्व संध्या पर बरेली में युवा भामाशाहों का सम्मान एवं अभिनंदन किया गया। मेरी बरेली संस्था की ओर से रोटरी भवन में आयोजित कार्यक्रम में मेयर डॉ. उमेश गौतम के अभिनंदन के साथ वरिष्ठ पत्रकार व उद्यमी डा आशीष गुप्ता को वैश्य शिरोमणि सम्मान से नवाजा गया।

सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं बदायूं विधायक महेश चंद्र रहे। समारोह को सम्बोधित करते हुए महेश गुप्ता ने कहा कि हम दानवीर भामाशाह के वंशज सामाजिक सरोकार एवं देश हित में हमेशा आगे रहते हैं। चाहें कोरोना काल हो या प्राकृतिक आपदा या फिर अन्य तरह का देश पर आया संकट, व्यापारी वर्ग ने आगे बढ़कर सबकी मदद की है और अपनी तिजौरियां एवं देश के लिए खोलने का काम किया है। उन्होंने सभी से दानवीर भामाशाह के आदर्शों पर चलने की अपील की। कार्यक्रम में मेयर डा. उमेश गौतम ने कहा कि दानवीर भामाशाह ने अपने पूरे जीवनकाल में समाज की भलाई के लिए काम किया। देश और मातृभूमि पर संकट के वक्त भामाशाह ने अपनी सारी जमापूंजी को दान कर दिया। आज के वर्तमान युग में भी भामशाह के वंशज व्यापारी वर्ग समाज की भलाई करने में कभी संकोच नहीं करते हैं।

कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार एवं उद्यमी डॉ. आशीष गुप्ता को वैश्य शिरोमणि सम्मान दिया गया। समारोह में बोलते हुए डॉ. आशीष गुप्ता ने कहा कि समाज में सरोकार की नींव और करने की आवश्यकता है। दानवीर भामाशाह का जीवन हम सभी को समाज एवं देशहित में काम करने की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम में बरेली शहर के कवि और साहित्यकारों ने मेयर डा उमेश गौतम का अभिनंदन किया। बता दें कि मेयर चुनाव में शहर के कवियों और साहित्यकारों ने मेरी बरेली संस्था के बैनर तले मेयर डा उमेश गौतम का समर्थन किया था। मेयर बनने के बाद पहली बार संस्था की ओर से उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वीरेन्द्र स्वरूप अग्रवाल ने की। समारोह के स्वागत अध्यक्ष धर्मेन्द्र गुप्ता रहे, जबकि  संचालन इंद्रदेव त्रिवेदी ने किया।