बरेली: बिजली कटौती रोकने की मांग को लेकर व्यापारियों ने चीफ को सौंपा ज्ञापन

 
ज्ञापन

न्यूज टुडे नेटवर्क। गर्मी का मौसम आते ही बिजली कटौती समस्या विकराल रूप लेती जा रही है। समस्या के समाधान के लिए व्यापारी नेताओं ने बिजली विभाग के अफसरों को ज्ञापन सौंपकर ट्रिपिंग की समस्या से छुटकारा दिलाने की मांग की है। सोमवार को व्यापारी सुरक्षा फोरम के बैनर तले व्यापारियों ने चीफ इंजीनियर को ज्ञापन सौंपा। महानगर अध्यक्ष रामकृष्ण शुक्ला के नेतृत्व में चीफ आफिस पहुंचे व्यापारियों ने बिजली कटौती रोकने की मांग की।

ज्ञापन में कहा गया कि फाल्ट की सूचना देने के समय बिजली विभाग के अधिकारी फोन नहीं उठाते हैँ। महानगर अध्यक्ष रामकृष्ण शुक्ला व प्रभारी रोहित जिंदल ने कहा कि अघोषित बिजली कटौती रोकी जाए। बिजली विभाग के जेई और बाबू आम जनता, व्यापारी का फोन नहीं उठाते। बिजली खराब होने पर विभाग द्वारा मैसेज आना चाहिए कि कितनी देर में बिजली आएगी जिससे आम जन परेशान न हो।

ज्ञापन देने वालों में जितेन्द्र रस्तोगी, रामकृष्ण शुक्ला, जितेंद्र रस्तोगी, रोहित जिंदल, दीपक द्विवेदी, मीडिया प्रभारी अवनींद्र स्नातक, सतेन्द्र पटेल, अजय गुप्ता, सरदार प्रभुजीत सिंह, ग्रीस पटेल एवं विक्की पाल आदि मौजूद रहे।