बरेली: खुशलोक हास्पिटल में भिड़े तीमारदार व स्टाफ, मारपीट
Updated: May 12, 2023, 16:26 IST
न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली के अस्पताल में तीमारदारों ने स्टाफ के साथ मारपीट कर दी। तीमारदारों ने स्टाफ के एक व्यक्ति का दौड़ा दौड़ा कर पीटा। मामला स्टेडियम रोड स्थित खुशलोक अस्पताल का है। नर्सिंग स्टाफ से किसी बात को लेकर मरीज के तीमारदारों की पहले कहासुनी हो गयी।
भड़के तीमारदारों ने स्टाफ के साथ मारपीट की शुरू कर दी। दर्जन भर लोगों ने स्टाफ का दौड़ाकर पीटा। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी। काफी कोशिशों के बाद किसी तरह अस्पताल प्रशासन ने मामले को शांत कराया।