बरेली: सरकारी अधिकारी की गाड़ी ने तीन को रौंदा, एक की मौत

 
ीह

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में सरकारी अधिकारी की बोलैरो ने सड़क पर खड़े तीन युवकों को रौँद डाला। हादसे में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुयी है। बोलैरो कार पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा हुआ है। यह गाड़ी जिला पूर्ति अधिकारी की बतायी जा रही है।

भुता थाना क्षेत्र के महेशपुर निवासी गंगाराम अपने नाती के इलाज के लिए सलहज द्रौपदी के साथ नवाबगंज गए थे। लौटकर वह हरदुआ चौराहे पर घर जाने के लिए सवारी का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही सफेद बोलैरो ने तीनों को टक्कर मार दी।