बरेली: पुरानी पेंशन बहाली की मांग लेकर सड़कों पर उतरे हजारों कर्मचारी, मशाल जुलूस निकाल जताया विरोध

 

न्यूज टुडे नेटवर्क। पुरानी बेंशन बहाली की मांग को लेकर तमाम सरकारी विभागों के कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन कर मशाल जुलूस निकाला और एनपीएस पर विरोध जताया। इस दौरान सरकार विरोधी नारे लगे, कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे थे। रविवार शाम हजारों की संख्या में केन्द्र व राज्य सरकार के कर्मचारी सड़कों पर उतर आए। राज्य शिक्षक संघ से लेकर रेलवे, आयकर समेत कई विभागों के कर्मचारी पुरानी पेशन बहाली ना करने को लेकर सरकार से खफा हैं। हजारों की संख्या में पहुंचे कर्मचारियों ने आयकर कार्यालय पर एकत्रित होकर नारेबाजी की और विरोध जताया।

इस दौरान कर्मचारी यूनियन के नेताओं ने कहा कि पुरानी पेंशन पर रोक लगाकर सरकार कर्मचारियों का अहित करने में जुटी हुयी है। कर्मचारियों के हित में पुरानी पेंशन बहाल होनी चाहिए। जब तक सरकार हमारी मांगें नहीं मान लेती तब तक इसी तरह विरोध प्रदर्शन चलता रहेगा। मशाल जुलूस संयोजक बसंत चतुर्वेदी व सह संयोजक रविन्द्र सिंह के नेतृत्व में आयकर कार्यालय से चौकी चौराहा होते हुए गांधी पार्क पर समाप्त किया गया। यहां कर्मचारी नेताओं ने सभा को संबोधित करते हुए सरकार को चेतावनी देकर ओपीएस की बहाली की मांग की। प्रशासन को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपकर मांगें पूरी करने की मांग की गयी।

मशाल जुलूस में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष सुनील जैन,महामंत्री विवेक शर्मा,मंडल अध्यक्ष तापस मिश्रा,आयकर विभाग से आयकर कनफेडरेशन के महासचिव रविन्द्र सिंह,अरुण जायसवाल,राकेश सिंह,संजय कौशल, एन ई रेलवे मज़दूर यूनियन से संयोजक बसंत चतुर्वेदी ,मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह मलिक,मंडल मंत्री कामरान अहमद,रामकिशोर,बी एन सिंह,एन आर एम यू से राजेश दुवे,मुशर्रफ खान,शिक्षक संघ से मंडल मंत्री अरविंद कुमार,सुनील कुमार,नरेश गंगवार,प्राथमिक शिक्षक संघ से नरेश गंगवार,काली चरण,राकेश मिश्रा,राजकिशोर शर्मा, राजस्व संग्रह मील से सर्वेश शर्मा,सुर्यप्रकाश गंगवार,एनसीसी से डॉ अंचल अहरी,जगपाल सिंह भाटी,सफाई कर्मचारी संघ से नरेन्द्र पाल ,तेजपाल मौर्य,वाणिज्य कर से प्रभात सक्सेना,मुकेश कन्नोजिया,कृषि अधीनस्थ सेवा संघ से मुरारी लाल गंगवार,डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ से रणवीर सिंह,देवदत्त पचौरी,नरमू से आराम सिंह,सोमनाथ बैनर्जी,जगवीर सिंह यादव,रिया सिंह,शीतल,पिंकी सिंह,तस्लीम अख्तर,अक्षया,रेनू वर्मा, सर्वेश मौर्य, संजय त्यागी,धर्मपाल,महीप कश्यप,हरीश भारती,राहुल कुमार व नरमू के मीडिया प्रभारी आरिफ हुसैन आदि उपस्थित रहे।