बरेली: क्लीनिक पर नहीं था डाक्टर तो बेटे ने ही लगा दिया इंजेक्शन, ग्रामीण की मौत

 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में गलत इंजेक्शन लगाने की वजह से मरीज की मौत हो गयी। सीबीगंज के नंदौसी गांव में ग्रामीण तबियत खराब होने पर दवा लेने गया था। क्लीनिक पर उस वक्त डाक्टर मौजूद नहीं थे तो वहां मौजूद डाक्टर का बेटा ही ग्रामीण के इलाज में जुट गया।

बारादरी थाना क्षेत्र में मोहल्ला नवादा खान निवासी शिशुपाल नंदौसी अपनी ससुराल गए हुए थे। वहां शिशुपाल की तबियत खराब हो गयी। अस्वस्थ शिशुपाल गांव के ही क्लीनिक पर दवाई लेने पहुंचे तो वहां डाक्टर नहीं मिले। क्लीनिक पर डाक्टर का बेट पप्पी मौजूद था। डाक्टर के बेटे ने ही शिशुपाल का इलाज शुरू कर दिया। डाक्टर के बेटे ने शिशुपाल को इंजेक्शन लगा दिया।

इंजेक्शन लगवाकर शिशुपाल घर पहुंचा, देखते ही देखते शिशुपाल की हालत खराब होने लगी। कुछ देर बाद ही शिशुपाल की तड़पकर मौत हो गयी। परिजनों ने डाक्टर के बेटे पर ही शिशुपाल को गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुयी है।