बरेली: लोटस कालेज का स्टूडेंट जुर्माना लगने से था गुस्से में लाल, चेयरमैन का कर डाला ये हाल

 
crime news

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में कालेज में अनुपस्थिति पर जुर्माना लगाए जाने और कालेज से निलंबन होने से खफा होकर स्टूडेंट ने कालेज के चेयरमैन को गोली मार दी। मामला बरेली के लोटस कालेज का है, चेयरमैन पर गोली चलाने वाले स्टूडेंट को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दो दिन पहले लोटस कालेज के चेयरमैन अभिषेक अग्रवाल के चैम्बर में स्टूडेंट श्रेष्ठ सैनी तमंचा लेकर अचानक घुस गया और उन पर गोली चला दी थी।

हमलावर छात्र बरेली के जाटवपुरा इलाके का रहने वाला है। पुलिस पूछताछ में छात्र ने कई आरोप लगाते हुए बताया कि कालेज से अनुपस्थित रहने पर उसके ऊपर जुर्माना लगाया गया था। जिससे खफा होकर उसने कालेज चेयरमैन को गोली मार दी थी। श्रेष्ठ सैनी लोटस कालेज में बी फार्मा तृतीय वर्ष का छात्र है। छात्र ने पुलिस को बताया कि उसने पड़ोस के ही युवक सक्षम सैनी से तमंचा और कारतूस खरीदा था। शुक्रवार को पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। आरोपियों के पास से पुलिस ने तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।

कालेज चेयरमैन की हालत नाजुक

लोटस कालेज के चेयरमैन अभिषेक अग्रवाल की हालत अभी भी नाजुक बनी हुयी है। गोली अभिषेक अग्रवाल के चेहरे को चीरती हुयी उनके गाल में फंस गयी थी। उनका निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।