बरेली: दूसरे समुदाय को मकान बेचना युवक को पड़ा भारी, वाल्मीकि समाज के साथ थाने पहुंचे हिन्दूवादी नेता

 
हिक

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में दूसरे समुदाय के व्यक्ति को अपना मकान बेचना वाल्मीकि समाज के एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। उसके खिलाफ वाल्मीकि समाज के लोगों ने ही मोर्चा खोल दिया। पूरे मामले की जानकारी मिलने पर भड़के हिन्दू संगठन ने भी दखल देते हुए थाने में मामले की शिकायत की है। मकान की बिक्री रूकवाने की मांग को लेकर हिन्दू संगठन थाने पहुंच गए।

बता दें कि बारादरी थाना क्षेत्र के पुराना शहर सूफी टोला के पास बाल्मीकि बस्ती हैजिसमें अधिक संख्या में बाल्मीकि समाज के लोग रहते हैंबताया जा रहा है कि इसी बस्ती का रहने वाला विजय नाम का युवक अपना मकान किसी मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति को बेचने पर आमादा हैइसी को लेकर बस्ती में रह रहे बाल्मीकि बाल्मीकि समाज के लोगों में गुस्सा हैमकान की बिक्री रुकवाने के लिए बस्ती के बाल्मीकि समाज के लोग और हिंदूवादी संगठन के नेताओं के साथ भाजपाई भी बारादरी थाने पहुंच गएजहां उन्होंने बताया कि अगर बस्ती में मुस्लिम समाज के लोग आकर रहेंगे तो उनकी पुरानी परंपराएं नहीं हो पाएगी

उन्होंने विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि अगर बस्ती में कोई मुस्लिम समाज का युवक मकान खरीदता है तो वह पलायन करने और धर्म परिवर्तन करने को मजबूर हो जाएंगेइस दौरान बारादरी थाने में भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष उमेश कठेरिया, भाजपा के पूर्व महानगर महामंत्री जतिन भाटिया, विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष आशु अग्रवाल के साथ-साथ अन्य हिंदूवादी संगठन के नेता मौजूद रहे। साथ ही बस्ती के रहने वाले अजय, सुरजीत सिंह, शिव, विजय कुमार, गोविंदा, सुरजीत और अमन समेत अन्य लोग मौजूद रहे