बरेली: सावन माह में लागू रहेगा रूट डायवर्जन प्लान, भाला त्रिशूल लेकर चलने पर रोक  

एडीजी आईजी ने जोन के अफसरों संग की बैठक

 

न्यूज टुडे नेटवर्क। भगवान शिव के प्रिय सावन माह 4 जुलाई से शुरू हो रहे हैं। सावन माह में शिवभक्त बड़ी संख्या में मन्दिरों में भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैँ। बरेली में भी दूर दराज के क्षेत्रों और दूसरे जिलों के शिवभक्त नाथमन्दिरों में भगवान के शिव के जलाभिषेक को पहुंचते हैँ। हरिद्वार और कछला के गंगा घाटों से जल लाकर शिवभक्त नाथनगरी के मन्दिरों में भगवान शिव को जल अर्पित करते हैँ। दो माह के सावन होने की वजह से इस बार बरेली में लाखों की संख्या में भक्त भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे।

कांवड़ यात्रा शुरू होने में अब 15 दिन से भी कम का समय बचा है। ऐसे में बरेली जोन के एडीजी पीसी मीणा,आईजी डॉ राकेश कुमार ने जोन के जिलों के पुलिस अफसरों के साथ सुरक्षा और ट्रैफिक प्लान को लेकर बैठक की। पूरे सावन माह बरेली में रूट डायवर्जन जारी रहेगा। भारी वाहनों के शहर में आने पर रोक रहेगी। कांवडियों के आने जाने के रूट भी तय कर दिए गए हैँ। कांवड़ियों के जत्थों को निर्धारित रूट से होकर ही गुजारा जायेगा। डीजे पर अश्लील गाने बजाने  और जत्थों में त्रिशूल भाले जैसे नुकीले सामान लेकर चलने पर भी पाबंदी लगायी गयी है।