बरेली: पूजा में चमत्कार दिखाने के बहाने गुरू- चेले ने शिष्या को गन्ने के खेत पर बुलाया फिर कर डाला ये कांड
न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली के फरीदपुर में धार्मिक अनुष्ठान के बहाने युवती को बुलाकर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। तंत्र पूजा करने वाले गुरू चेले ने युवती को चमत्कार के झांसे में लेकर पूजा कराने के बहाने गन्ने के खेत पर बुलाया था। यहां दोनों ने मिलकर युवती की अस्मत लूट ली। दुष्कर्म पीड़िता ने मोबाइल से काल करके मौके पर ही पुलिस को बुला लिया। पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा लिखकर दोनों गुरू चेले को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपी शाहजहांपुर जिले के रहने वाले हैं।
बरेली के बिथरी चैनपुर क्षेत्र के गांव में कुछ समय पहले शाहजहांपुर के गांव कलुआ भोज निवासी संजय सिंह और मरूआ झाला गांव निवासी सुमित ने धार्मिक अनुष्ठान किया था। इसी दौरान संजय के प्रभाव में आकर युवती उनकी शिष्या बन गयी। दोनों के बीच फोन पर भी बातें होने लगी थीं। गुरूवार को संजय सिंह ने अनुष्ठान करने के बहाने युवती को फोन करके सैटेलाइट बस स्टैंड पर बुला लिया। यहां से संजय और सुमित युवती को बाइक पर बिठाकर फरीदपुर इलाके में एक गांव के पास गन्ने के खेत में ले गए।
यहां दोनों ने युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया। युवती ने शोर मचाया तो आसपास के ग्रामीणों ने दौड़कर युवती को खेत से बाहर निकाला। पीड़िता ने मौके से ही पुलिस का फोन कर अपने साथ हुयी आपबीती बतायी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुष्कर्म के दोनों आरोपी गुरू चेला को गिरफ्तार कर लिया।