बरेली: शनिदेव प्रतिमा स्थापना कार्यक्रम में पहुंचे सांसद व वन मंत्री

 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली की आईटीआर कालोनी के मन्दिर में विधिविधान से भगवान शनिदेव की मूर्ति स्थापित की गयी। हरिहर मन्दिर के प्रांगण में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रीति रिवाज से शनिदेव प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा हुयी। इससे पहले ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा निकाली गयी। आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर वन मंत्री डा अरूण कुमार के साथ पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद संतोष गंगवार ने भी आयोजन में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।

समारोह में भाजपा नेता गुलशन आनंद, अनिल सक्सेना एडवोकेट, वीर संह, मनोज गांधी, विनोद सिंह, राम सिंह, गुलशन गुप्ता, जितेश गुप्ता समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।