बरेली: मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा- शिक्षा व सामाजिक कार्योँ के लिए हो मस्जिदों का उपयोग

 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात की ओर से शुक्रवार को ग्रांड मुफ्ती हाउस स्थित दरगाह आला हजरत में गोष्ठी का आयोजन किया गया। मस्जिद की समाज में अहमियत पर मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि मस्जिदें ऐतिहासिक रूप से इस्लामी शिक्षा और मुसलमानों के सशक्तिकरण का केंद्र रही हैं। पैगंबर मुहम्मद ने मस्जिदें, मुख्य शैक्षणिक केंद्र के तौर पर बनवाई थीं। मस्जिदों का उपयोग विभिन्न गतिविधियों के लिए किया गया, जिसमें सामाजिक-सांस्कृतिक, अर्थशास्त्र और धर्म से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करना और उनका समाधान करना शामिल था।  

उन्होंने कहा कि मस्जिद सहकारी समितियों और व्यावसायिक पूंजी की मदद से आर्थिक सशक्तिकरण प्रकोष्ठ के माध्यम से समुदाय को आर्थिक रूप से सशक्त बना सकती हैं, जिससे उत्पादन इकाइयों, उत्पाद वितरण इकाइयों की स्थापना और बाजार संबंधी प्रशिक्षण देने में मदद मिल सके। मस्जिदों में कम शिक्षित और वंचित वर्गों को बुनियादी आजीविका प्रशिक्षण प्रदान करने वाली सामाजिक समर्थन प्रणाली बनने की क्षमता है। मस्जिदों को अनौपचारिक शिक्षा और समुदाय सशक्तिकरण केंद्रों के रूप में उनकी भूमिका को बेहतर करके शिक्षा के केंद्र के रूप में उपयोग किया जा सकता है।