बरेली: आंवला कोतवाली में दशकों पुराने अभिलेखों का रखरखाव शुरू, पुलिसकर्मी जुटे

 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में पुलिस विभाग ने अभिलेखों के रखरखाव का अभियान शुरू कर दिया है। एसएसपी ने जिले भर के थानों और कोतवालियों में रखे 50 और 100 साल पुराने अभिलेखों को सुधारने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी के आदेश के बाद आंवला कोतवाली में इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा की अगुवाई में 1940 से रखे दशकों पुराने अभिलेखों के रखरखाव और साफ सफाई का काम शुरू किया गया।

कोतवाली क्षेत्र की सभी चौकियों से पुराने अभिलेखों के बारे में जानकारी मांगी गयी है। इंस्पेक्टर ने बताया कि दशकों पुराने अभिलेखों को संभालने का काम किया जा रहा है। पुराने अभिलेखों की बाइंडिंग करायी जा रही है और दफ्तरों का दुरूस्त कराया जा रहा है। इंस्पेक्टर के अनुसार आंवला कोतवाली में लंबे समय के बाद पुराने अभिलेखों का रखरखाव दुरूस्त कराया जा रहा है। इस कार्य में क्षेत्र के सभी पुलिसकर्मियों का सहयोग रहा।