बरेली: शोहदों की शिकार छात्रा के परिजनों को डीएम ने सौंपा पांच लाख सहायता का चेक

 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में शोहदों की छेड़खानी की शिकार छात्रा के परिजनों ने डीएम ने पांच लाख रूप्ए की आर्थिक सहायता का चेक सौंपा। शोहदों ने छेड़खानी का विरोध करने पर छात्रा को ट्रेन के आगे फेक दिया था। जिससे छात्रा के दोनों पैर और एक हाथ् कट गए थे। पूरी घटना पर खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेकर छात्रा को पांच लाख रूपए की सहायता देने का ऐलान किया था। वही दोषियों पर मुख्यमंत्री ने कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।

घटना के तुरंत बाद ही पुलिस ने आरोपी युवक और उसके पिता को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। सीएम योगी के निर्देश पर डीएम रविन्द्र कुमार ने दोनों पैर और एक हाथ गंवाने वाली छात्रा के परिजनों को पांच लाख रूपए का सरकारी सहायता का चेक सौंपा। इस दौरान बताया गया कि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से छात्रा को फौरी तौर पर सरकारी सहायता उपलब्ध करायी गयी है।