बरेली: ट्रांसफार्मर के जाल में करंट उतरने से अनहोनी, स्कूल जा रही छात्रा की मौत

 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में बारिश के दौरान एक छात्रा की करंट लगने से मौत हो गयी। शुक्रवार को छात्र स्कूल जा रही थी, इसी दौरान ट्रासंफार्मर के जाल में करंट उतर आया। छात्रा ट्रांसफार्मर का जाल पकड़कर निकलने की कोशिश कर रही थी तभी वह करंट की चपेट में आ गयी और अनहोनी हो गयी।

इज्जतनगर थाना क्षेत्र के मठ लक्ष्मीपुर निवासी 17 साल की छात्रा लक्ष्मी किला इलाके के डीके इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की छात्रा थी। शुक्रवार सुबह वो सहेलियों के साथ घर से स्कूल जा रही थी। किला चौकी के पास बारिश का पानी सड़क पर भरा होने से लक्ष्मी सड़क किनारे ट्रांसफार्मर के जाल को पकड़कर निकल रही थी। इसी दौरान उसे करंट लग गया, जिससे वो अचेत होकर गिर गई। 

राहगीरो ने डंडे की मदद से उसे जाल से अलग किया। छात्रा को आनन-फानन जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर लक्ष्मी के पिता मोहन स्वरूप और परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। छात्रा की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।