बरेली: डीएम एसएसपी ने कैंट थाने में बैठकर सुनीं जनसमस्याएं

 

न्यूज टुडे नेटवर्क। जिले भर के थानों में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर डीएम शिवाकांत द्ववेदी और एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने कैंट थाने में बैठकर आमजनों की समस्याएं सुनीं। कई समस्याओं का अफसरों ने मौके पर ही निस्तारण कराने के निर्देश दिए। वहीं कुछ मामलों में जांच के आदेश दिए गए हैँ।

त्वरित शिकायतों के निस्तारण के लिए कई फरियादियों की शिकायत पर तुंरत पुलिस को भेजकर कार्रवाई करायी गयी। डीएम एसएसपी ने थाने में आने वाले प्रत्येक फरियादी की समस्या का तत्काल निस्तारण कराने के अफसरों को निर्देश दिए।