बरेली: डीएम ने तहसील समाधान दिवस में सुनीं जनसमस्याएं, निस्तारण के निर्देश
May 20, 2023, 20:01 IST
न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में तहसील समाधान दिवस का आयोजन शनिवार को किया गया। मीरगंज तहसील में डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने जनसमस्याएं सुनीं और अधीनस्थों को उनकी समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान एसपी सिटी राहुल भी मौजूद रहे। डीएम ने कहा कि जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए अफसर सजग रहें।
तहसील समाधान दिवस के मौके पर कई समस्याओं का डीएम ने मौके पर ही निस्तारण करने के निर्देष दिए। वहीं कुछ शिकायतों का संज्ञान लेते हुए डीएम ने अफसरों को मौके पर जाकर समस्याएं निपटाने को कहा। पुलिस विभाग की शिकायतों पर एसपी सिटी राहुल भाटी ने स्थानीय थाना पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।